Stree का Spider Man संग मिलन! मछली बन महफिल लूट गईं श्रद्धा, गाउन लुक देख विदेशी भी शर्माए

Dec 10, 2024

Avni Bagrola

रेड सी फिल्म फेस्टिवल के लिए Jeddah पहुंची श्रद्धा कपूर का लेटेस्ट लुक खूब वायरल हो रहा है

Credit: Instagram

इवेंट के लिए श्रद्धा ने बहुत ही खूबसूरत सीक्वेन वर्क का ट्यूब कॉर्सेट लुक का गाउन पहना था।

Credit: Instagram

फाल्गुनी शेन के मोरनी गाउन मे कातिल लगीं श्रद्धा के साथ हालांकि स्पाइडरमैन भी महफिल लूट गए

Credit: Instagram

स्त्री और स्पाइडरमैन का ये शानदार मिलन और क्लासी लुक्स खूब कॉम्पलीमेंटिंग हैं।

Credit: Instagram

मल्टीकलर सीक्वेन से लदा से फिशकट लॉन्ग ट्रेल गाउन काफी प्रिंसेस वाइब्स दे रहा है।​

Credit: Instagram

गाउन पर खास फूल पत्ती की डिजाइन बनी थी। वहीं इसकी वन शोल्डर स्लीव्स ने कमाल कर दिया।

Credit: Instagram

श्रद्धा का गाउन ट्रेडिशनल और मॉडर्न फैशन का कॉम्बो लग रहा है। कॉर्सेट नेकलाइन भी अच्छी है।

Credit: Instagram

ट्यूब वाले इस में बेशक ही मोरनी श्रद्धा अपना प्रिंसेस मुमेंट जी रही हैं।

Credit: Instagram

कातिल ड्रेस के साथ श्रद्धा के रेड लिप्स, सिल्वर आईमेकअप और नो ज्वेलरी लुक सूट कर रहा था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Kareena की तरह नहीं होना पड़ेगा परेशान, एक ही बार में बच्‍चा सुनेगा आपकी बात

ऐसी और स्टोरीज देखें