7 मंजिला केक काटते हुए बेटे-पोते से भी स्टाइलिश लगे धरम पाजी, बर्थडे पर गजब था Cowboy लुक

Dec 8, 2024

Avni Bagrola

धरम पाजी का बर्थडे

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धमेंद्र आज अपना 89वां बर्थडे मना रहे हैं।

Credit: Instagram

आज भी जवां

बेशक ही 89 की उम्र में भी धरम पाजी दिल से जवां और बहुत एक्टिव हैं।

Credit: Instagram

बेटे को टक्कर

बर्थडे बॉय धरम पाजी इन फोटोज में बेशक बेटे सनी और बॉबी दोनों को कांटे की टक्कर दे रहे हैं।

Credit: Instagram

शानदार सेलिब्रेशन

केक कटिंग सेरेमनी के लिए पहुंचे धरम पाजी का लुक बहुत ही शानदार था।

Credit: Instagram

जैकेट-टोपी वाला लुक

बर्थडे के लिए धरम पाजी ने काली पैंट, मस्टर्ड येलो शर्ट और लेदर जैकेट टोपी वाला लुक फ्लॉन्ट किया।

Credit: Instagram

टोपी में लगे शानदार

काली टोपी में बेशक ही धरम पाजी एकदम सुपरहिट लग रहे हैं।

Credit: Instagram

जैकेट भी जची

काली स्टाइलिश लेदर की जैकेट भी कमाल थी। खासतौर से जैकेट के शोल्डर वाला चैक्स पैचवर्क काफी हाइलाइट हो रहा है।

Credit: Instagram

केक था गजब

धरम पाजी जैसे ही उनके बर्थडे का केक भी एकदम ही गजब था। 7 मंजिला केक पर उनके फोटोज और खास नोट्स लगे थे।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितना आसान है जुड़वां बच्‍चों को पालना, श्रद्धा आर्या के लिए भी जरूरी हैं इन बातों को जानना

ऐसी और स्टोरीज देखें