Feb 14, 2025

टूटे दिल पर 10 मशहूर शेर: यूं ही दिल ने चाहा था रोना-रुलाना, तिरी याद तो बन गई इक बहाना

Suneet Singh

​बिछड़ गए तो ये दिल उम्र भर लगेगा नहीं, लगेगा लगने लगा है मगर लगेगा नहीं​​



​~ उमैर नजमी


Credit: Pexels

​वो तेरे बिछड़ने का समाँ याद जब आया, बीते हुए लम्हों को सिसकते हुए देखा​​



​~ इशरत क़ादरी


Credit: Pexels

​जुदाई की रुतों में सूरतें धुँदलाने लगती हैं, सो ऐसे मौसमों में आइना देखा नहीं करते ​​

~ हसन अब्बास रज़ा

Credit: Pexels

​मिरी बहार में आलम ख़िज़ाँ का रहता है, हुआ जो वस्ल तो खटका रहा जुदाई का​​



​~ जलील मानिकपूरी


Credit: Pexels

You may also like

सबसे ज्यादा किस जानवर का मांस खाते हैं ख...
भारत का सबसे लंबा राजा, हर दिन पी जाते थ...

​तिरी तलाश में निकले तो इतनी दूर गए, कि हम से तय न हुए फ़ासले जुदाई के ​​



​~ जुनैद हज़ीं लारी


Credit: Pexels

​उस के जाते ही ये क्या हो गई घर की सूरत न वो दीवार की सूरत है न दर की सूरत ​​



​~ अल्ताफ़ हुसैन हाली


Credit: Pexels

​क़्त-ए-रुख़्सत निशानी जो तलब की तो कहा, दाग़ काफ़ी है जुदाई का अगर याद रहे​​


~ अज्ञात

Credit: Pexels

​ये सच है उस से बिछड़ कर मुझे ज़माना हुआ मगर वो लौटना चाहे तो फिर ज़माना भी क्या ​



​~ अबुल हसनात हक़्क़ी


Credit: Pexels

​उस से पूछो अज़ाब रस्तों का जिस का साथी सफ़र में बिछड़ा है ​​



​~ अब्बास दाना


Credit: Pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सबसे ज्यादा किस जानवर का मांस खाते हैं खली, ताकत इतनी कि मसल दें लोहा

ऐसी और स्टोरीज देखें