इन दर्दभरी शायरी से बयां करें अपने टूटे दिल का हाल, यहां से देखें ब्रेकअप शायरी
Srishti
Mar 26, 2025
वादा था मुकर गया, नशा था उतर गया,दिल था भर गया, इंसान था बदल गया।
Credit: canva
जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,तो सिर्फ आंखें नहीं दिल भी रोता है।
Credit: canva
सुनो एक बात कहनी थी तुमसे,अब पहले जैसा प्यार नहीं हो सकता क्या।
Credit: canva
जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,बस कोई अपना बनाकर तोड़ गया।
Credit: canva
You may also like
बवाल हैं सिकंदर वाली अंजिनी धवन के ये लु...
उबालते समय बार बार गिर जाता है दूध?, तो ...
न जाने क्यों फर्क नही पड़ता अब उसको,एक पल का भी सब्र नही था पहले जिसको।
Credit: canva
पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं,पर मैंने तुम्हें उन लोगों में कभी गिना ही नहीं था।
Credit: canva
तुझसे बिछड़ने के बाद इतना बिखर गया हूं,सिर्फ सांसे चल रही है दिल से मर गया हूं।
Credit: canva
जिन्दगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा ही रह गया,हम सीख न पाए फरेब और दिल बच्चा ही रह गया।
Credit: canva
उसे सपने दिखाने की आदत थी और हम बुनते रहे,उसे झूठ बोलने की आदत थी और हम सुनते रहे।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: बवाल हैं सिकंदर वाली अंजिनी धवन के ये लुक्स, याद दिला देंगे आलिया भट्ट के पुराने फैशन
ऐसी और स्टोरीज देखें