Jan 20, 2023

गठीली बॉडी के लिए पुरुष करवा रहे हैं ब्रेस्ट सर्जरी, जानिए कितना है खर्च

Medha Chawla

पुरुषों में लगातार बढ़ रहा है क्रेज

ब्रेस्ट इम्प्लांट का चलन अक्सर महिलाओं में देखने को मिलता है। हालांकि, अब पुरुषों में भी इसका क्रेज लगातार बढ़ रहा है। पुरुष ब्रेस्ट टिश्यूज रिमूव कर रहे हैं।

Credit: iStock

चेहरे, नाक , कान की सर्जरी

पुरुषों में खूबसूरत दिखने का क्रेज काफी बढ़ गया है। ब्रेस्ट के अलावा वह चेहरे, नाक, कान से लेकर होंठ तक की सर्जरी करवा रहे हैं।

Credit: iStock

अच्छा दिखने की चाहत

पुणे के इंडियन एसोसिएशन ऑफ एस्थेटिक प्लास्टिक सर्जन के अध्यक्ष डॉ. आशीष देवलभक्त ने दैनिक भास्कर को बताया कि अच्छा दिखने की चाहत में पुरुष प्लास्टिक सर्जरी करवा रहे हैं।

Credit: iStock

कहा जाता है गाइनेकोमास्टिया

पुरुषों में ब्रेस्ट टिश्यू रीमूव कराने के लिए की गई सर्जरी को गाइनेकोमास्टिया कहते हैं। इसमें पुरुषों के बढ़ रहे ब्रेस्ट ग्लैंड्स को हटाया जाता है।

Credit: Timesnow Hindi

औसत खर्च 40 हजार रुपए

गाइनेकोमास्टिया का औसत खर्च 40 हजार रुपए से 50 हजार रुपए के बीच आता है।

Credit: iStock

जिम कल्चर के वजह से बढ़ रहे मामले

डॉक्टर सुनील गाबा ने बताया कि भारत में जिम कल्चर बढ़ने के बाद से गाइनकोमास्टिया के मरीज अधिक आ रहे हैं। स्टेरॉयड्स के कारण ब्रेस्ट ग्लैंड्स बढ़ जाती है।

Credit: iStock

निप्पल में सेंसेशन

सर्जरी के बाद निप्पल में सेंसेशन, छाती में तनाव और थोड़े समय के लिए सूजन रह सकती है।

Credit: Timesnow Hindi

नहीं घटता है वजन

डॉ आशीष देवलभक्त के मुताबिक जिम में मेहनत करने के बावजूद लोगों का वजन नहीं घटता है। इस कारण वह उम्र से बढ़े लगते हैं। इस कारण वह प्लास्टिक सर्जरी करवाते हैं।

Credit: iStock

सर्जरी से वजन कम

डॉक्टर के मुताबिक कई लोग मेहनत करने के बजाय सर्जरी से वजन कम करना चाहते हैं। इसके बाद एक्सरसाइज करते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ये 4 बातें हर लड़की लड़के से सुनना करती है पसंद