दुल्हन बनने जा रही हैं तो ट्राई करें ये ट्रेंडी ज्वेलरी, देखें 10 ब्राइडल नेकलेस डिजाइन

Srishti

May 23, 2024

​टेम्पल नेकलेस​

टेंपल ज्वेलरी का ट्रेंड एवरग्रीन है जो आपके ट्रेडीशनल गेटअप को ग्रेस देती है। ध्यान रखें कि इस सीजन मेटल के बजाएं गोल्ड टेंपल ज्वेलरी छाई हुई है जिसके मोटिफ्स में देवी- देवताओं और नैचुरल ऑब्जेक्ट्स की कृतियों को खास जगह दी गई हैं।

Credit: instagram

कब है एकदंत संकष्टी चतुर्थी

​ब्राइडल चोकर​

चोकर इन दिनों काफी चलन में हैं। ऐसे में दुल्हन के लिए चोकर सेट लेना फायदे का सौदा हो सकता है। फायदे का सौदा इसलिए भी क्योंकि ये ज्वेलरी कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती।

Credit: instagram

IRCTC Chardham Yatra PKG

हैवी नेकलेस

दुल्हन पर ऐसे हैवी नेकलेस बेहद खूबसूरत लगते हैं। इस तरह की ज्वेलरी शादी वाले दिन आपका रूप निखारती है।

Credit: instagram

डिहाइड्रेशन के लक्षण

​लेयर्ड नेकलेस​

इस वेडिंग सीजन में लेयर्ड नेकलेस को भी ट्राई कर सकती हैं। ये भी आपके लुक पर चार चांद लगाएगा। इन लेयर्स को खूबसूरत लुक के लिए अन्य ज्वेलरी के साथ जोड़कर पहनें।

Credit: instagram

सोने की नेकलेस

कई सारे लोग आर्टिफिशियल की जगह ​सोने की नेकलेस पहनना पसंद करते हैं। इस तरह के नेकलेस दुल्हन को क्लासी लुक भी देते हैं। ​

Credit: instagram

पोल्की नेकलेस

अगर आप अपनी वेडिंग ड्रेस में क्लासी लुक देना चाहती हैं तो आप अलग डिजाइन वाला पोलकी सेट पहन सकती हैं। इसमें अनकट डायमंड नेचुरल फॉर्म में नजर आते हैं।

Credit: instagram

​ऑल टाइम फेवरेट 'हीरा'​

हीरा या डायमंड हमेशा से ही महिलाओं को पसंद होता है। तो ऐसे में ब्राइडल ज्वेलरी ही हीरे की पहन ली जाए तो क्या बात होगी। डायमंड में भी बेहद खूबसूरत ब्राइडल कलेक्शन आपको मिल सकते हैं।

Credit: instagram

​स्टोन नेकलेस​

अपनी शादी के लिए अगर खूबसूरत ज्वेलरी की तलाश है तो स्टोन पर आकर आपकी तलाश खत्म हो सकती है। अपनी शादी में बेस्ट लुक के लिए बड़े और कलरफुल स्टोन की ज्वेलरी बेहतरीन ऑप्शन होगी।

Credit: instagram

यूनिक डिजाइन

अगर आप अट्रैक्टिव लुक पाना चाहती हैं, तो इस नेकलेस को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें। ये दिखने में बहुत ही खूबसूरत है। ​

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चाहिए सैफ की बेगम की तरह गुलाबी होंठ, तो आज ही ट्राय करें ये घरेलू नुस्खे

ऐसी और स्टोरीज देखें