Dec 12, 2022

BY: Medha Chawla

अब कुत्ते को फ्लाइट से ले जाएं, देना होगा इतना किराया

इन फ्लाइट्स से ले जा सकेंगे सर्विस जानवर

देश में अभी इंडिगो, एयर एशिया और विस्तारा जैसी एयरलाइंस ही प्लेन में सर्विस जानवरों को ले जाने की अनुमति देती हैं।

Credit: iStock

इन फ्लाइट्स में कार्गो होल्ड के अंदर ही जाएंगे पालतू जानवर

जेट एयरवेज और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइंस में सिर्फ कार्गो होल्ड के अंदर ही पालतू जानवरों को ले जाया जाता है।

Credit: iStock

पालतू जानवरों को फ्लाइट में नहीं मिलेगी कोई सीट

पालूत जानवरों में कुत्ता, बिल्ली, चिड़िया समेत कई दूसरे जानवर आते हैं। पालतू जानवरों को सीट पर बैठने की अनुमति नहीं होगी।

Credit: iStock

फ्लाइट कमांडर की इजाजत होगी बेहद जरूरी

हालांकि फ्लाइट कमांडर की इजाजत मिलने पर ही आप पालतू जानवरों को ले जा सकते हैं।

Credit: iStock

प्रति उड़ान केवल दो पालतू जानवरों की है अनुमति

एयर इंडिया के वेबसाइट के मुताबिक प्रति उड़ान केवल दो पालतू जानवरों की अनुमति है और उनके ओनर को उनके केबिन की अंतिम पंक्ति में बैठाया जाएगा।

Credit: iStock

पालतू जानवरों की लगती है एक्सट्रा फीस

पालतू जानवरों को एक अतिरिक्त शुल्क पर फ्लाइट से ले जाया जाता है और इसकी गिनती फ्री बैगेज में शामिल नहीं होती है।

Credit: iStock

केबिन से भी अधिक होगा कार्गो की फीस

पालतू जानवर को कार्गो से लाने के लिए आपको केबिन से भी अधिक खर्च करना होगा।

Credit: iStock

पालतू जानवर का हेल्थ और रैबिज वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होगा जरूरी

ओनर को अपने पालतू जानवर का हेल्थ और रैबिज वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट साथ रखना होगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Kiss से Panama तक, Bachchan परिवार के बड़े विवाद

ऐसी और स्टोरीज देखें