Dec 12, 2022
BY: Medha Chawlaदेश में अभी इंडिगो, एयर एशिया और विस्तारा जैसी एयरलाइंस ही प्लेन में सर्विस जानवरों को ले जाने की अनुमति देती हैं।
Credit: iStock
जेट एयरवेज और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइंस में सिर्फ कार्गो होल्ड के अंदर ही पालतू जानवरों को ले जाया जाता है।
Credit: iStock
पालूत जानवरों में कुत्ता, बिल्ली, चिड़िया समेत कई दूसरे जानवर आते हैं। पालतू जानवरों को सीट पर बैठने की अनुमति नहीं होगी।
Credit: iStock
हालांकि फ्लाइट कमांडर की इजाजत मिलने पर ही आप पालतू जानवरों को ले जा सकते हैं।
Credit: iStock
एयर इंडिया के वेबसाइट के मुताबिक प्रति उड़ान केवल दो पालतू जानवरों की अनुमति है और उनके ओनर को उनके केबिन की अंतिम पंक्ति में बैठाया जाएगा।
Credit: iStock
पालतू जानवरों को एक अतिरिक्त शुल्क पर फ्लाइट से ले जाया जाता है और इसकी गिनती फ्री बैगेज में शामिल नहीं होती है।
Credit: iStock
पालतू जानवर को कार्गो से लाने के लिए आपको केबिन से भी अधिक खर्च करना होगा।
Credit: iStock
ओनर को अपने पालतू जानवर का हेल्थ और रैबिज वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट साथ रखना होगा।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स