Dec 22, 2024

इन चार परिस्थितियों में आपको रहना चाहिए बिल्कुल चुप, गांठ बांध लें चाणक्य की बातें

Suneet Singh

चाणक्य

चाणक्य जीवन में सफलता और खुशहाली के कई सूत्र बता गए हैं। उनके बातें चाणक्यनीति में दर्ज हैं।

Credit: facebook

चाणक्य ने बताया है कि किन-किन परिस्थितियों में हमारा शांत रहना बेहतर है।

Credit: facebook

नहीं खोलना चाहिए मुंह

बकौल चाणक्य जीवन में कभी कभार ऐसी परिस्थितियां आती हैं जहां हमें भूलकर भी अपना मुंह नहीं खोलना चाहिए।

Credit: facebook

गूंगा बने रहना बेहतर

इन परिस्थितियों में बोलना आपको कई मुसीबतों में डाल सकता है। जानिए क्या कहते हैं चाणक्य:

Credit: facebook

एक इंसान को कभी भी दूसरे के झगड़े के बीच अपना मुंह नहीं खोलना चाहिए।

Credit: facebook

कभी भी ऐसे व्यक्ति के सामने अपना मुंह नहीं खोलना चाहिए जो आपकी भावनाओं को न समझ रहा हो

Credit: facebook

अपना मुंह हमेशा वहां पर बंद रखना चाहिए जहां पर कोई किसी की बुराई कर रहा हो।

Credit: facebook

जब आपके सामने कोई भी व्यक्ति अपनी तारीफ कर रहा हो तो उस समय आपको बिलकुल ही चुप रहना चाहिए।

Credit: facebook

अगर किसी विषय पर पूरी जानकारी ना हो तोआपको भूलकर भी अपना मुंह नहीं खोलना चाहिए।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: भूलकर भी इन 7 बातों से समझौता नहीं करते अमीर लोग, तभी तो झमाझम बरसता है धन

Find out More