Oct 19, 2024

सिमट जाएंगी बाहों में, अपने प्यार को भेज कर देखें चांद पर लिखे ये खूबसूरत शेर

Suneet Singh

चांद सा चेहरा देखने की इजाजत दे दो हमें, तुम्हें अपना बनाने की इजाजत दे दो हमें

Credit: Pexels

उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा, आसमां पे चांद पूरा था मगर आधा लगा

Credit: Pexels

दीवाना-ए-जुस्तुजू हो गया चांद, बादल से गिर के खो गया चांद

Credit: Pexels

क्या तुझे पता है-चांद में तू नजर आया था मुझे,मैंने मोहब्बत नहीं देखी थी

Credit: Pexels

अब चांद में भी नजर आने लगा हैचेहरा उनका,जब से इजहार-ए -मोहब्बत हुआ है उनका

Credit: Pexels

बेचैन इस कदर थाकि सोया न रात भर,पलकों से लिख रहा थातेरा नाम चांद पर

Credit: Pexels

चांद पर थोड़ा गुरूर हम भी कर लें,पर मेरी नजरें पहले महबूब से तो हटें

Credit: Pexels

वो कौन था जो दिन के उजाले में खो गया,ये चांद किस को ढूंढने निकला है शाम से

Credit: Pexels

चांद से तो हर किसी को प्यार है,मैं खुशनसीब हूं कि चांद को मुझसे प्यार है

Credit: Pexels

Thanks For Reading!

Next: दिन भर में इतने किलो खाना खा जाता है काला हिरण.. ऐसी होती है Black Buck की डाइट

Find out More