Jul 13, 2023
अवनि बागरोलादिल्ली एनसीआर में पड़ने वाला गाजियाबाद और वहां के मार्केट्स बेशक ही दिल्ली के बाजारों को खूब टक्कर देते हैं। यहां आपको सस्ते में बेहतरीन चीजे मिल जाएंगी।
Credit: Pexels
गाजियाबाद में अगर आपको खूबसूरत कपड़ों और चप्पलों से लेकर शादी के आइटम की शॉपिंग करनी है। तो तुराब नगर का मार्केट आपके बजट में फिट बैठेगा।
Credit: Pexels
चूड़ियों की शौकीन हैं, खासतौर से सावन मास में सुंदर सुंदर हरी चूड़ियां पहनने का मन है। तो गाजियाबाद का घंटाघर मार्केट आपको निराश नहीं करेगा।
Credit: Pexels
होलसेल के भाव में फैंसी से लेकर कैजुअल कपड़ों तक की शॉपिंग करनी है। तो गांधीनगर मार्केट एक बार जरूर से विजिट करें। यहां आपको लहंगे और साड़ियों का भी अच्छा कलेक्शन मिलेगा।
Credit: Pexels
स्टेशनरी का आइटम कई कई बार बहुत ही मेहंदी कीमतों में मिलता है। तो अगर आपको कम खर्च में अच्छी स्टेशनरी लेनी है, तो ये मार्केट काफी गजब है।
Credit: Pexels
फर्नीचर या लकड़ी आदि होम डेकोर का सामान लेना है, तो एक बार चोपला मार्केट आना तो बनता है। चोपला में आपको बहुत ही अच्छी डील्स मिल सकती है।
Credit: Pexels
वैसे तो चिकनकारी की कुर्तियां लखनउ में बेहतरीन क्वालिटी की मिलती है। लेकिन आप गाजियाबाद के इन कपड़ा मार्केट्स में भी इन्हें तलाश सकते हैं।
Credit: Pexels
गाजियाबाद के मार्केट कपड़े और चप्पलों के बाद अपनी लेस, बॉर्डर, लटकन आदि की वैराइटी के लिए भी खूब जाने जाते हैं।
Credit: Pexels
थोक के भाव में शादी में देने के लिए बर्तन लेने हैं, तो घंटाघर मार्केट में वो भी आपको मिल जाएंगे।
Credit: Pexels
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स