Nov 26, 2024

घर पर च्यवनप्राश कैसे बनाएं? जानिए इसकी आसान रेसिपी

Ritu raj

सर्दियों में च्यवनप्राश खाने के फायदे

सर्दियां आते ही बच्चे बीमार होने लगते हैं। ऐसे में मां अपने बच्चों को च्यवनप्राश खिलाती हैं ताकि उनकी इम्यूनिटी मजबूत हो और वो जल्दी ठीक हो सकें।

Credit: iStock

मिलावट होने की संभावना

हममे से ज्यादातर लोग बाजार में मिलने वाले च्यवनप्राश का सेवन करते हैं, लेकिन इसमें मिलावट हो सकती है। ऐसे में अपनी और बच्चों की सेहत के साथ रिस्क क्यों लेना जब आप घर पर ही च्यवनप्राश बना सकते हैं।

Credit: iStock

घर पर बनाने का आसान तरीका

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप घर पर ही बाजार की तरह च्यवनप्राश बना सकते हैं।

Credit: iStock

इन सामग्री की जरूरत

घर पर च्यवनप्राश बनाने के लिए आपको चाहिए आंवला- 1/2 किलो, किशमिश- 50 ग्राम, खजूर - 10 , घी- 100 ग्राम, गुड़- 500 ग्राम, तेजपत्ता- 2 पत्तियां, दालचीनी- एक छोटा टुकड़ा, सूखी अदरक (सोंठ)- 10 ग्राम, जायफल- 5 ग्राम, हरी इलायची - 7 से 8 पीस, लौंग, काली मिर्च- 5 ग्राम, केसर-1 चुटकी, जीरा- 1 चम्मच, चक्रफूल- एक पीस।

Credit: iStock

मसालों को पीस लें

च्यवनप्राश बनाने के लिए सबसे पहले सूखे मसालों जैसे दालचीनी, जायफल, सोंठ, तेजपत्ता, लौंग, हरी इलायची, जीरा, काली मिर्च और चक्रफूल को पीस लें।

Credit: iStock

आंवले को लगाए सीटी

इसके बाद आंवले को कुकर में 2 सीटी लगाकर उबाल लें। फिर इसे निकाल लें और ठंडा होने के लिए रख दें। बचे हुए गर्म पानी में खजूर और किशमिश को तबतक के लिए डालकर रखें जब तक ये मुलायम ना हो जाए।

Credit: iStock

आंवला, किशमिश और खजूर का पेस्ट बनाएं

इसके बाद आंवले को काटकर उसका बीज निकाल लें। फिर आंवला, किशमिश और खजूर को मिक्सर जार में डालकर पीस लें और स्मूद सा पेस्ट बना लें।

Credit: iStock

चम्मच में चिपकने तक पकाएं

अब एक पैन में घी डालेंऔर फिर इसमें गुड़ डालें और गुड को चाशनी जैसा बनने तक पकाएं। फिर इसमें आंवला, किशमिश और खजूर का पेस्ट डालें और इसे तब तक पकाएं जब तक ये चम्मच में चिपकने न लगे।

Credit: iStock

बनकर तैयार है च्यवनप्राश

फिर इसे ठंडा करें और किसी जार में स्टोर कर लें। बनकर तैयार है मार्केट जैसा च्यवनप्राश।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अखरोट बादाम नहीं सबसे ज्यादा ये ड्राई फ्रूट खाते हैं भारतीय, फौलाद सी ताकत का है खजाना

ऐसी और स्टोरीज देखें