Oct 27, 2023

​बाल झड़ने की दिक्कत होगी छूमंतर, बस घनी जुल्फों के लिए खाएं ये 5 मसाले

अवनि बागरोला

काली घनी जुल्फें

काली घनी जुल्फें फ्लॉन्ट करने का शौक किसे नहीं होता है?

Credit: Instagram/Canva

खराब हो रहे हैं बाल

हालांकि लगातार बिगड़ती लाइफस्टाइल, दूषित वातावरण और खानपान की आदतों के कारण हेयरफॉल से लेकर, डेंड्रफ, बाल पतले होने आदि की दिकक्ते काफी परेशान करने वाली हो सकती हैं।

Credit: Instagram/Canva

कैसे पाएं सेलेब्स जैसे बाल

अगर आप भी सेलेब्स जैसी काली घनी और लहरातीं जुल्फें चाहते हैं, तो ऐसे में किचन की कुछ चीजों का सेवन आपके काम का हो सकता है।

Credit: Instagram/Canva

बालों के लिए मसाले

बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं, तो आप किचन के मसालों के इस्तेमाल से बालों की हालत सुधार सकते हैं। ऐसे में काली मिर्च हेयर्स के लिए अच्छी होती है।

Credit: Instagram/Canva

जीरा

जीरे में मौजूद प्रोटीन और कार्ब्स बालों ग्रोथ करते हैं और जड़ों को मजबूत करते हैं। आप पानी में जीरा ड़ालकर उसे सुबह पी सकते हैं।

Credit: Instagram/Canva

कलौंजी

काली कलौंजी में बालों को जड़ों से मजबूत करने और हेयरफॉल रोकने के लिए कारगर माना जाता है। आप कलौंजी के बीज स्कैल्प में मसाज कर सकते हैं।

Credit: Instagram/Canva

दालचीनी

विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर दालचीनी बालों की क्वीलिटी बेहतरीन बनाती है। आप पानी में दालचीनी पाउडर ड़ालकर या हर्बल चाय के रूप में पी सकते हैं।

Credit: Instagram/Canva

तिल

तिल के बीज में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है, जो ब्लड फ्लो तेज करता है और स्कैल्प को मजबूत बनाता है। आप तिल के तेल सिर में मालिश कर सकते हैं।

Credit: Instagram/Canva

क्यों है जरूरी

अगर आप हेयरफॉल आदि रोकने के लिए कोई केमिकल वाला या महंगा प्रोडक्ट लेंगे, तो उसके साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। लेकिन इन मसालों के साथ ऐसा नहीं है, और ये घरेलू नुस्खे अवश्य ही कारगर हैं।

Credit: Instagram/Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: करोड़ों के गहनों में दुल्हन सी सजी घूमती हैं नीता अंबानी, अदाएं देख फटी जाएंगी आंखें

ऐसी और स्टोरीज देखें