बिल्कुल नए से चमक उठेंगे काले पड़े तांबे, पीतल के बर्तनष इन घरेलू नुस्खे से करें साफ
Ritu raj
तांबे, पीतल और धातु के बर्तन
ज्यादातर घरों में तांबे, पीतल और धातु के बर्तन इस्तेमाल किए जाते हैं।
Credit: iStock
बर्तन पड़ जाते हैं काले
लेकिन बार बार इस्तेमाल होने से इनका रंग काला पड़ जाता है। एक बार इन बर्तनों की चमक चली जाए तो वापस नहीं आ पाती है।
Credit: iStock
घरेलू नुस्खे
हम यहां कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप तांबे, पीतल और धातु के बर्तन को चमका सकते हैं।
Credit: iStock
टमाटर का पेस्ट
टमाटर में विटामिन सी और नेचुरल एसिड पाया जाता है जो दाग और मैल को साफ़ करने में सहायक है। बर्तनों को साफ करने के लिए काले हिस्सों पर टमाटर का पेस्ट और थोड़ा नमक लगाकर रगड़ें और 10 मिनट बाद धो लें। बिल्कुल नए जैसे चमक जाएंगे बर्तन।
Credit: iStock
इमली
तांबे-पीतल के काले पड़े बर्तनों को साफ करने के लिए आप इमली का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए थोड़े से इमली को पानी में भिगो कर छोड़ दें। फिर इसे अच्छी तरह मसल लें। फिर इससे बर्तन साफ करें।
Credit: iStock
नींबू और नमक
इसके लिए एक नींबू को आधे चम्मच नमक के साथ मिला लें। अब इससे तांबे और पीतल के बर्तनों को साफ करें।
Credit: iStock
विनेगर
तांबे-पीतल के बर्तन को चमकाने के लिए दो चम्मच सिरके को 1 गिलास पानी में डालकर उबाल लें। फिर फिर इसमें साबुन को मिलाकर बर्तन धोएं। काले पड़े बर्तन बिल्कुल नए जैसे चमक जाएंगे।
Credit: iStock
बेकिंग पाउडर और डिटर्जेंट
इसके लिए तांबे और पीतल के बर्तन को रातभर बेकिंग पाउडर और डिटर्जेंट के घोल में रख दें। फिर सुबह इसे स्क्रब से रगड़ कर साफ करें।
Credit: iStock
नींबू का रस, बेकिंग सोडा, या कॉर्नस्टार्च
बराबर मात्रा में नींबू का रस, नमक, और कॉर्नस्टार्च से एक पेस्ट तैयार करें और फिर इससे बर्तन की सफाई करें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: श्वेता की कातिल अदाओं के आगे ढेर हर कोई, वेस्टर्न ड्रेस में अनुपमा भी लगती हैं आग का गोला