Aug 2, 2023

BY: Deepak Pokharia

​​​योगी जी को बहुत पसंद है ये वाली मिठाई, देखें UP की खास मिठाइयों की लिस्ट​

यूपी की सबसे फेमस मिठाईयों में पेठा बेहद खास है। ये आगरा और मथुरा जैसे शहरों में बहुत पसंद की जाती है।

Credit: Canva

PM मोदी को पसंद है खुरचन

बालूशाही यूपी की फेमस मिठाई है। ये एक गोल आकार की मिठाई है, जिसे मैदा से बनाया जाता है और घी में तला जाता है।

Credit: Twitter

CM Yogi Diet Plan

गजक

गजक भी यूपी की खास मिठाईयों में से एक है। गजक चीनी, तिल, गुड़ और मक्खन से बनता है।

Credit: Canva

​मथुरा के पेड़े

श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा पेड़े के लिए भी जानी जाती है। मथुरा के पेड़े नहीं खाए, तो आपका यहां आना सफल नहीं माना जाता।

Credit: Canva

​उरई के गुलाब जामुन

उरई रेलवे स्टेशन पर मिलने वाले गुलाब जामुन काफी फेमस हैं। रेलवे स्टेशन पर गुलाब जामुन आजादी के पहले से बिकते हैं।

Credit: Canva

​ठग्गू के लड्डू

कानपुर आएं तो ठग्गू के लड्डू जरूर खाएं। खोया, देशी घी, मेवे से भरपूर लड्डू कानपुर आने वाले हर शख्स की पहली पसंद होता है।

Credit: Canva

बूंदी के लड्डू हैं सीएम योगी की फेवरेट

बूंदी के लड्डू सीएम योगी की फेवरेट मिठाई है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: GIRLS अपनी बेस्ट फ्रेंड का रखें ये क्यूट से निकनेम

ऐसी और स्टोरीज देखें