Apr 19, 2023
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10542 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले मंगलवार को 7633 केस मिले थे।
Credit: iStock
कोरोना के हालात खराब हों उससे पहले जरूरी है कि आप कुछ गैजेट्स को पहले से खरीदकर रख लें। वरना आपात स्थिति में आसानी से ये उपलब्ध नहीं हो पाते हैं।
Credit: iStock
कोरोना के खतरे को देखते हुए ब्लड प्रेशर मॉनिटर लेकर रख लें। कोविड होने पर कई मरीज पैनिक करने लगते हैं, ऐसे में उनका ब्लड प्रेशर फ्लक्चुएट कर सकता है।
Credit: iStock
कोरोना के खतरे के बीच सबसे जरूरी है मास्क पहनकर निकलना। मास्क का पूरा पैकेट पहले से ही खरीदकर रख लें।
Credit: iStock
नेब्यूलाइजर उन मरीज़ों के लिए बेहद जरूरी है जिन्हें सांस की बीमारी होती है। कोरोना के दौरान भाप लेना जरूरी होता है, ऐसे में नेब्यूलाइजर मशीन घर पर जरूर रखें।
Credit: iStock
कोविड के मरीज़ में ऑक्सीजन के लेवल तेजी से फ्लक्चुएट होते हैं। इसलिए पल्स ऑक्सीमीटर घर में रखना ज़रूरी है ताकि अगर कोविड पेशेंट का ऑक्सीजन लेवल गिरता है तो उसे तुरंत मदद दी जा सके।
Credit: iStock
जिस तरह कोरोना के दौरान मास्क जरूरी है, उसी तरह सेनिटाइजर भी जरूरी है। पहले से ही पर्याप्त मात्रा में सेनिटाइजर रख लें।
Credit: iStock
कोरोना के दौरान डॉक्टर्स नियमित रूप से भाप लेने की सलाह देते हैं। ऐसे में आपके पास स्टीमर मशीन होगी तो भाप लेना आसान हो जाता है।
Credit: iStock
बुखार कोविड 19 के सबसे कॉमन सिम्प्टम्स में से एक है और बुखार को मापने के लिए आपके पास थर्मामीटर होना जरूरी है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स