​​दूसरी शादी के बाद देसी दीवा बन खूब लटके-झटके मार रही हैं Dalljeet Kaur, देखें लहंगा लुक्स

Jun 11, 2023

अवनि बागरोला

पीच लहंगा

दलजीत कौर का ये पीच शेड का लहंगा बहुत ही रॉयल वाइब्स दे रहा है। सिल्वर वर्क वाले लहंगा चोली के साथ दलजीत ने नीला कंट्रास्ट का दुपट्टा कैरी किया है।

Credit: Instagram

एम्ब्रॉयडरी लहंगा

पिस्ता ग्रीन शेड का इंडो वेस्टर्न लुक वाला ये लहंगा और बोट नेक चोली सेट बहुत ही प्यारा लग रहा है।

Credit: Instagram

नेट लहंगा

एलिगेंट ड्रीमी वाइट लहंगा लुक में दलजीत किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं। इस लहंगे के साथ आप कंट्रास्ट चोली भी स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

बांधनी लहंगा

आसमानी नीला रंग का ये बांधनी लहंगा और वी नेक चोली बहुत ही सिंपल और सुंदर लुक दे रहा है। आप भी इस सेट के साथ ऑर्गेंजा का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।

Credit: Instagram

काजोल के एलिगेंट साड़ी लुक्स

जैकेट पैर्टन लहंगा

फ्लोरल ऑर्गेंजा पैटर्न का ये लहंगा चोली सेट बहुत स्टाइलिश लग रहा है, सेक्सी चोली को दलजीत ने जैकेट के साथ स्टाइल किया है।

Credit: Instagram

बॉसी लहंगा

गोल्डन और आइवरी रंग के छापा प्रिंट लहंगा के साथ दलजीत ने काले रंग का स्वेटर बड़ा ही बॉसी और क्लासी लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

सीक्वेंस लहंगा

वाइन रंग का सीक्वेंस लहंगा शादी-संगीत और पार्टीज के लिए बेस्ट है। आप इस लहंगे पर सिल्वर सीक्वेंस का ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

कंट्रास्टिंग लहंगा

लेमन येलो सीक्वेंस स्ट्राइप वाले लहंगे के साथ दलजीत ने कंट्रास्ट के नीले रंग का टैसल वाला ब्लाउज पहना है।

Credit: Instagram

ब्राइडल लहंगा

फ्लेयर वाले बेहद हसीन वाइट ड्रीमी लहंगे के साथ दलजीत ने लाल पर्ल्स वाला दुपट्टा ओढ़नी पहनी है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: साड़ी में एकदम हुस्न की मल्लिका लगती हैं Kajol, देखें लेटेस्ट साड़ी-ब्लाउज कलेक्शन

ऐसी और स्टोरीज देखें