Mar 19, 2023

BY: अवनि बागरोला

Dalljiet Kaur का ट्रेडिशनल गुजराती ब्राइड लुक, गर्ल्स देखें लेटेस्ट ब्राइडल लहंगा डिजाइंस

दलजीत कौर ने लिए सात फेरे

टीवी एक्ट्रैस दलजीत कौर दोबारा शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। दलजीत ने बिजनेसमेन निखिल पटेल के साथ बड़े ही रॉयल अंदाज में सात फेरे लिए।

Credit: Instagram

ट्रेडिशनल ब्राइड

पंजाबी कुडी दलजीत ने अपने वेडिंग डे के लिए बहुत ही प्यारा और ट्रेडिशनल गुजराती ब्राइड वाला अवतार फ्लॉन्ट किया था।

Credit: Instagram

रेड-वाइट लहंगा

अपने बिग डे के लिए दलजीत कौर ने खास सफेद रंग के लहंगे को कंट्रास्ट के लाल दुपट्टे के साथ पहना था।

Credit: Instagram

पति संग की ट्विनिंग

दलजीत ने शादी वाले दिन के लिए पति निखिल के साथ खास ट्विनिंग की थी। एलिगेंट वाइट लहंगे और शेरवानी में मिस्टर मिसेज पटेल काफी प्यारे लग रहे हैं।

Credit: Instagram

एम्ब्रॉयडरी का वर्क

दलजीत के शादी वाले लहंगे पर खास सिल्वर पर्ल्स की एम्ब्रॉयडरी और सीक्वेंस का वर्क किया हुआ था।

Credit: Instagram

डायमंड ज्वेलरी

एलिगेंट लहंगे के साथ दलजीत ने वाइट डायमंड और गलाबी स्टोन्स का खास हार, लंबे इयररिंग्स, नथ, और सीस पट्टी वाला मांग टीका पहना हुआ था।

Credit: Instagram

कंट्रास्ट ओढनी

अट्रैक्टिव वेडिंग लुक के लिए दलजीत ने सॉलिड शेड के लहंगे पर लाल कंट्रास्ट के पर्ल वर्क वाली ओढनी को भी स्टाइल था।

Credit: Instagram

खास कलीरें

दलजीत कौर गुजराती स्टाइल के आउटफिट पर पंजाबी तड़के वाले कलीरे और चूड़े में बहुत प्यारी लग रही हैं। शादी के लिए दलजीत ने स्पेशल कौड़ी वाले लंबे कलीरें बनवाए थे।

Credit: Instagram

सिंपल मेकअप

हैवी आउटफिट के साथ दलजीत ने बहुत ही सिंपल मेकअप लुक रखा था। न्यूड लिप्स, हल्के ब्लश वाले गाल और नेचुरल कजरारी आँखें दलजीत पर काफी जच रही थीं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अपनी बेटी का रखें ये नाम, राजकुमारी जैसी रहेगी जिंदगी

ऐसी और स्टोरीज देखें