Dec 15, 2022
सर्दियों में डैंड्रफ एक बड़ी समस्या बन जाती है। डैंड्रफ बाल की जड़ों को कमजोर करती है।
Credit: istock
सर्दियों के मौसम में डैंड्रफ स्कैल्प को भी ड्राई बनाती है। इससे बाल भी तेजी से झड़ने लगते हैं।
Credit: istock
डैंड्रफ को दूर भगाने के लिए प्याज का रस बेहद कारगर है। प्याज के रस में नींबू मिलाए। अब इसे अपनी स्कैल्प में मसाज करें। सूखने पर बाल धो लें।
Credit: istock
खट्टे दही और बेसन का एक पेस्ट बनाएं। इसके बाद इसे बालों में लगा लें। जब ये सूख जाए तो शैंपू से धो लें।
Credit: istock
डैंड्रफ को दूर करने के लिए बालों में एलोवेरा का जेल लगाएं। इसके बाद जब सूख जाए तो शैंपू से इसे धो लें।
Credit: istock
टी ट्री ऑयल में शैंपू की कुछ बूंदों को मिला लें। इसके बाद अपना सिर धो लें। दरअसल ट्री ट्री ऑयल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं।
Credit: istock
नीम और तुलसी की पत्तियों को पानी में डालकर उबाल लें। पानी का बर्तन जब आधा हो जाए उसे छान लें और ठंडा होने दें। कुछ वक्त बाद इस्तेमाल करें।
Credit: istock
मुल्तानी मिट्टी में सेब का सिरका मिला लें। इसके बाद शैंपू की तरह इसे इस्तेमाल करें। हफ्ते में दो बार ये उपाय करना बेहद फायदेमंद होगा।
Credit: istock
बेकिंग सोडा लें और पानी में मिलाकर उसका पेस्ट बना लें। इसके बाद स्कैल्प में मसाज करें। कुछ वक्त बाद गुनगुने पानी से इसे धो लें।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More