Jun 2, 2024
Avni Bagrolaदीपिका पादुकोण का प्रेगनेंसी फैशन बेशक ही बहुत कमाल का है। काली से लेकर पीली ड्रेस तक में दीपिका का बेबी बंप खूब सुंदर दिख रहा है।
Credit: Instagram
मॉम टू बी के लिए दीपिका की ये सीक्वेंस वाली साड़ी कमाल की है। बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दीपिका जैसी साड़ी आप कंट्रास्ट के डार्क शेड ब्लाउज संग पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
दीपिका का ये फ्रॉक पैटर्न फ्लोरल टॉप भी इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। फुल स्लीव्स और कॉलर वाला टॉप प्रेगनेंसी में जरूर ट्राई करें।
Credit: Instagram
फ्लोरल घेर वाला टॉप और एंकल लेंथ की जींस बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश लग रही है।
Credit: Instagram
घेर वाली इस येलो ड्रेस में भी दिपिका का बेबी बंप काफी क्यूट दिख रहा था। कूल और कम्फर्टेबल लुक के लिए ये ड्रेस काफी प्यारी रहेगी।
Credit: Instagram
स्वीटहार्ट और कट स्लीव्स पैर्टन की ये हैवी फ्लेयर ड्रेस वाकई लुक्स में किसी ड्रेस से कम नहीं है। आप इसे बोहो ज्वेलरी संग स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
दीपिका की ये काली बॉडी फिट ड्रेस भी काफी स्टाइलिश लुक दे रही है। आप भी इसे शूज तो बैलीज के साथ स्टाइल करें।
Credit: Instagram
जैकेट के अलावा आप इस ड्रेस को स्कार्फ के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। बेबी बंप ऐसी ड्रेस में काफी उभरा और सुंदर दिखता है।
Credit: Instagram
प्लेन सफेद शर्ट और डेनिम जींस वाला कॉम्बो भी कमाल का है। प्रेगनेंसी में कूल और स्टाइलिश, कम्फर्टेबल लुक के लिए ऐसे कपड़े जरूर ट्राई करें।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स