Dec 15, 2024
Avni Bagrolaलड़कियों को अगर बेस्ट फोटो पोज सीखनी है, तो बॉलीवुड हसीनाओं के सिगनेचर फोटो पोज बेस्ट हो सकते हैं। कैटरीना लगभग हर जगह ऐसा ही पोज करती हैं।
Credit: Instagram
कैटरीना की फोटोज में उनकी आंखें ज्यादातर झुकी हुई ही होती हैं। साड़ी से लेकर वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ भी कैट ये वाला पोज करना पसंद करती हैं।
Credit: Instagram
दीपिका लगभग हर फोटो में अपनी बैक फ्लॉन्ट करती हैं।
Credit: Instagram
साइड आई और हॉट बैक फ्लॉन्ट करने के लिए ये वाला फोटो पोज बेस्ट है।
Credit: Instagram
आलिया भट्ट का ये हैंड पोज भी बहुत ही क्लासी लगता है।
Credit: Instagram
एलिगेंट लुक के लिए आलिया भट्ट जैसे हैंड प्लेसमेंट अच्छा हो सकता है। आप ऐसे हाथ चेहरे पर भी रख सकते हैं।
Credit: Instagram
जान्हवी के फोटोज में ये ऱॉयल लुक वाला srk हैंड पोज होता ही है। बाहें फैलाकर ऐसे पोज करती जान्हवी काफी शानदार लग रही हैं।
Credit: Instagram
परफेक्ट रॉयल लुक के लिए गर्ल्स ये पोज जरूर ट्राई करें। इससे आउटफिट भी अच्छी लगती है, और लुक खिलकर आता है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स