सिंघम बन गर्दा उड़ाएंगी दीपिका, तो रानी अवतार में भी ऐसे की थी हुस्न की बौछार
अवनि बागरोला
दीपिका का दबंग लुक
हाल ही में दीपिका ने अपनी नई फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया है। फोटो में साफ है कि कैसे दीपिका दबंग लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं।
Credit: Instagram
सिंघम अगैन
रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगैन में दीपिका पुलिस वाली के रोल में जमकर गर्दा उड़ाती नजर आएगी। फिल्म में डीपी का नाम शक्ति शेट्टी होगा।
Credit: Instagram
नैना
पुलिसवाली के रूप में तो दीपिका कमाल कर ही रही हैं, पर ये जवानी है दीवानी वाला नैना लुक भी दीपिका पर खूब खिला है। गोल्डन बॉर्डर, ब्लैक ब्लाउज वाली दीपिका की साड़ी खूब सुर्खियों में रही है।
Credit: Instagram
मस्तानी
बाजीराव मस्तानी में दीपिका ने प्रेमिका के रूप में खूब हुस्न की बौछार की थी। सिंपल अनारकली कुर्तियां और लड़ी वाली नथ बेहतरीन लग रही है।
Credit: Instagram
पदमावती
फिल्म पदमावत में रानी पदमावती के अवतार में दीपिका की राजसी अदाएं किसी से कम नहीं थीं। ट्रेडिशनल ज्वेलरी और कपड़े दीपिका पर बहुत शानदार लग रहे थे।
Credit: Instagram
शांतिप्रिया
ओम शांति ओम वाला शांतिप्रिया का किरदार दीपिका की नजाकत और सादगी को दर्शाता है। पिंक लहंगा और फुल स्लीव्स वाली चोली ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी।
Credit: Instagram
शक्ति शेट्टी
सिंघम अगैन वाला दीपिका का ये वर्दी वाला लुक भी कुम कम कमाल नहीं है।
Credit: Instagram
लीला
रामलीला में दीपिका ने खास गुजराती किरदार निभाया था, नवरात्रों में पहनने के लिए दीपिका का ये ट्रेडिशनल लहंगा कमाल है।
Credit: Instagram
मीना
चैन्नई एक्सप्रेस में दीपिका का साउथ इंडियन अवतार भी खूब प्यारा था। गजरा और बनारसी सिल्क साड़ी डीपी पर बेहतरीन लग रही हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: इस देसी नुस्खे से भगाएं घर से चीटियां, दोबारा नहीं मचाएंगी आतंक