Jul 6, 2024
Avni Bagrolaअनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत में बॉलीवुड वालों का जलवा खूब रहा। इवेंट में साड़ी क्वीन दीपिका का बेबी बंप लुक खूब ट्रेंडिंग है।
Credit: Instagram
संगीत के लिए दीपिका ने खास बैगनी रंग की बहुत ही ज्यादा सिंपल एलिगेंट लुक की साड़ी फ्लॉन्ट की थी।
Credit: Instagram
टिशू सिल्क साड़ी पर हैवी ज़री जरदोज़ी वर्क के साथ दीपिका का बेबी बंप वाला देसी बेहतरीन लग रहा था।
Credit: Instagram
दीपिका के पल्लू पर खास सिल्वर धागो से ज़री एम्ब्रॉयडरी की गई थी। फूल पत्ती तो पान सितारों का डिजाइन और गोटे की पतली लेस से साड़ी में जान आ गई थी।
Credit: Instagram
साड़ी के साथ दीपिका ने डीप गले वाला हैवी सिल्वर ज़री वर्क ब्लाउज फ्लॉन्ट किया था। जिसके साथ सफेद कुंदन का चोकर सेट और छोटी ईयररिंग्स का कॉम्बो बढ़िया लग रहा है।
Credit: Instagram
दीपिका के ब्लाउज का डोरी बैक डिजाइन भी काफी प्यारा लग रहा था।
Credit: Instagram
रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका की रॉयल साड़ी की कीमत करीब 1,39,500 रुपये के आस पास है।
Credit: Instagram
मोटे बॉर्डर के साथ दीपिका ने साड़ी को ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया था। साड़ी संग डीपी का ब्लाउज तो ज्वेलरी और मेकअप भी ऑन पाइंट लग रहा था।
Credit: Instagram
साड़ी के साथ भी दीपिका ने अपनी क्लासिक स्लीक बन वाली हेयरस्टाइल ही फ्लॉन्ट की थी।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स