उर्वशी को भी कांटे की टक्कर देती है ऋषभ पंत की बहन, सगाई में दिखीं हुस्न की परी

Jan 8, 2024

अवनि बागरोला

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत ने हाल ही में सगाई की फोटोज शेयर की है। सगाई के लहंगे में बेशक ही साक्षी बॉलीवुड हसीनाओं को कांटे की टक्कर दे रही हैं।

Credit: Instagram

साक्षी की सुंदरता

सगाई के लिए साक्षी ने बहुत ही प्यारा पेस्टल पिंक रंग का हैवी वर्क लहंगा फ्लॉन्ट किया था।

Credit: Instagram

ड्रीमी लुक

पेस्टल थीम की इंगेजमेंट पार्टी के लिए कपल ने ट्विनिंग की थी। बेशक ही डेकोर और लुक काफी ड्रीमी था।

Credit: Instagram

केप लहंगा

साक्षी ने लहंगा चोली के साथ दुपट्टा को केप या वेल स्टाइल में ड्रेप किया था।

Credit: Instagram

सीक्वेंस वर्क

लहंगे पर खास फ्लोरल सीक्वेंस और बीड्स एम्ब्रॉयडरी का वर्क था।

Credit: Instagram

ब्लाउज डिजाइन

घेरदार लहंगे के साथ साक्षी ने फुल स्लीव्स वाला मैचिंग चोली ब्लाउज पहना था।

Credit: Instagram

ज्वेलरी डिजाइन

लहंगे के साथ डायमंड और रूबी वाला चोकर सेट और लंबी ईयररिंग्स बहुत ही कमाल लग रही थी।

Credit: Instagram

ऐसे करें स्टाइल

गर्ल्स इसे संगीत में भी स्टाइल कर सकती हैं, हॉल्टर नेक वाले कंट्रास्ट वेलवेट ब्लाउज पर भी ये लहंगा गजब ढाएगा।

Credit: Instagram

केप साड़ी

केप या वेल स्टाइल का दुपट्टा साड़ियों के साथ भी खूब जचता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंबानी बहू-बेटियों को मिलते हैं इतने मंहगे तोहफे, एंटीलिया में ऐसे होते हैं ठाठ

ऐसी और स्टोरीज देखें