Mar 22, 2024
अवनि बागरोलादिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की सादगी देख बेशक ही आप भी इम्प्रेस हो जाएंगे।
Credit: X
सुनीता जी अक्सर ही बहुत सिंपल स्टाइल के कपड़े पहनती हैं। छापा पैटर्न में ये बूटीयों के डिजाइन वाली सिंपल सी कुर्ती काफी अच्छी लग रही है।
Credit: X
सादगी वाले लुक के लिए सुनीता जी की ये पीली और पर्पल रंग की सिल्क की साड़ी काफी जच रही है।
Credit: X
सिंपल फॉर्मल लुक वाला ये फुल स्लीव्स का सूट भी काफी जम रहा है।
Credit: X
लाल और नारंगी के कॉम्बिनेशन वाली ये साड़ी भी शादियों के हिसाब से बढ़िया लुक देगी।
Credit: X
पति संग ट्विनिंग करतीं सुनीता जी की ये साड़ी भी काफी प्यारा लुक दे रही है। पार्टी वियर ब्लाउज के साथ आप भी इस साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: X
गुलाबी कॉटन की ये कुर्ती, सलवार और दुपट्टे के सेट में सुनीता जी बहुत ही सिंपल और प्यारी लग रही हैं।
Credit: X
प्लीट्स स्टाइल में सुनीता जी ने सिंपल सी कॉटन की साड़ी को ड्रेप किया है। ऐसी साड़ी हैवी वर्क के गोल्डन ब्लाउज के साथ भी कमाल लगेगी।
Credit: X
मिंट ग्रीन शेड की ये थ्रेडवर्क कॉलर वाली कुर्ती भी काफी अच्छी लग रही है। समर्स में ऐसी कुर्तियों को आप प्लाजो संग पहन सकती हैं।
Credit: X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स