Aug 22, 2023
अवनि बागरोलाचांदनी चौक आएं हैं, और पराठे वाली गली जाकर आलू से लेकर गोभी तक के लजीज पराठों का स्वाद नहीं चखा, तो क्या किया..
Credit: Canva
मसाले वाली चटनी के साथ मुलायम भल्ले और दही के कॉम्बिनेशन वाली ये डिश आपकी जुबान को आनंदित कर देगी। चांदनी चौक के नटराज दही भल्ला वाले के लिए ये डिश ट्राई करें।
Credit: Canva
चांदनी चौक के फेमस ज्ञानी दी हट्टी पर जाकर आपको रबड़ी फालूदा जरूर टेस्ट करके देखना चाहिए।
Credit: Canva
बेहतरीन छोले भटूरों के शौकीन हैं, तो चांदनी चौक में आपको बहुत सारी जगहों पर नंबर वन छोले भटूरे मिलेंगे। गोले हट्टी या ठेले वाले छोले भटूरे जरूर ट्राई करें।
Credit: Canva
नरम नरम नान और लजीज छोले या दाल मक्खनी के साथ खाने का मन है, चांदनी चौक में काके की हट्टी एकबार विजिट जरूर करें।
Credit: Canva
स्वादिष्ट देसी घी वाली कुरकुरी जलेबी खाने के लिए आप चांदनी चौक के फेमस जलेबी वाला की दुकान पर जा सकते हैं।
Credit: Canva
स्ट्रीट स्टाइल पूरी आलू और हलवा भी चांदनी चौक से बेहतर शायद ही दिल्ली में कहीं मिले।
Credit: Canva
कुरेमल मोहनलाल कुल्फीवाले की टेस्टी कुल्फी भी आपको जरूर ही खाकर देखनी चाहिए।
Credit: Canva
कबाब का जायका भी आप चांदनी चौक में उठा सकते हैं।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स