Jan 27, 2023

धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी नहीं, देवकी नंदन हैं सबसे महंगे कथा वाचक, जानें फीस

कुलदीप राघव

लोकप्रिय कथा वाचक

देवकीनंदनजी भारत के सबसे लोकप्रिय कथा वाचक हैं। इन दिनों बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की खूब चर्चा हो रही है। इसी बीच लोग देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के बारे में गूगल पर सर्च कर रहे हैं।

Credit: Facebook

कब और कहां हुआ जन्म

देवकीनंदन ठाकुर का जन्म 12 सितम्बर 1978 को उत्तर प्रदेश के मथुरा के ओहावा गाँव में हुआ था।

Credit: Facebook

छह की उम्र में घर से निकले

कहा जाता है कि मात्र 6 साल की उम्र में वह घर छोड़कर वृंदावन पहुंच गये और ब्रज के रासलीला संस्थान में हिस्सा लिया।

Credit: Facebook

कब बने कथा वाचक

कहा जाता है कि मात्र 6 साल की उम्र में वह घर छोड़कर वृंदावन पहुंच गये और ब्रज के रासलीला संस्थान में हिस्सा लिया।

Credit: Facebook

यूपी रत्न हैं देवकीनंदन

देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज को 2015 में यूपी रत्न पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है।

Credit: Facebook

कम उम्र में सफल हुए

कहा जाता है कि 13 साल की उम्र में उन्होंने श्रीमद्भागवतपुराण कंठस्थ कर लिया था और 18 साल की उम्र में दिल्ली के श्रीराममंदिर में श्रीमदभागवत महापुराण सुनाया।

Credit: Facebook

विदेशों में कर चुके हैं कथा

देवकीनंदन हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड, मलेशिया, डेनमार्क, स्वीडन, नॉर्वे और हॉलैंड जैसी जगहों में अपने कथाएं सुना चुके हैं।

Credit: Facebook

इतनी है देवकीनंदन महाराज की फीस

महाराज देवकीनंदन विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक हैं। इंटरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार, वह एक कथा करने की फीस 10 से 12 लाख लेते हैं।

Credit: Facebook

जबरदस्त फॉलोइंग

श्री ब्राह्मण महासंघ ने देवकीनन्दन ठाकुरजी महाराज को अचार्यिंद्र के पद के साथ सम्मानित किया है। सोशल मीडिया पर भी इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।

Credit: Facebook

Thanks For Reading!

Next: शायर भी हैं आयुष्मान खुराना, पढ़ें उनके ये बेहतरीन शेर

Find out More