अंबानी के स्कूल में है 5 स्टार जैसा फूड मेन्यू, ऐसा खाना खाते हैं ऐश्वर्या-SRK के बच्चे

Srishti

Jan 12, 2025

सेलिब्रिटीज के बच्चे

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में देश के बड़े-बड़े बिजनेसमैन के बच्चे पढ़ते हैं। इतना ही नहीं सेलिब्रिटीज के बच्चे भी इसी स्कूल में आते हैं।

Credit: instagram

Lohri Wishes 2025

फूड मेन्यू

अंबानी के इस फेमस स्कूल में बच्चों के लिए मिड डे मील यानी लंच भी दिया जाते है। क्या आप जानते हैं कि इसका मेन्यू क्या होता है।

Credit: instagram

कौन हैं शेफ

आज हम आपको अंबानी स्कूल के ब्रेकफास्ट, लंच मेन्यू के साथ शेफ के बारे में भी बताएंगे।

Credit: instagram

5 स्टार होटल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के कैंटीन का मेन्यू किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है।

Credit: instagram

शाहरुख का बेटा

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चेन की बेटी आराध्या बच्चन इसी स्कूल में पढ़ती हैं तो शाहरुख खान का बेटा अबराम भी इसी स्कूल में है। सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा भी इसी स्कूल में पढ़ती थीं।

Credit: instagram

शेफ संजीव कपूर

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्कूल के कैंटीन का फूड मेन्यू खुद शेफ संजीव कपूर ने डिजाइन किया हुआ है।

Credit: instagram

शुद्ध शाकाहारी खाना

अंबानी के स्कूल में बच्चों को हेल्दी और शुद्ध शाकाहारी खाना दिया जाता है।

Credit: instagram

साउथ इंडियन डिश

नाश्ते में बच्चों को पोहा या साउथ इंडियन डिशेज जैसे इडली-सांभर दिया जाता है।

Credit: instagram

फल और जूस

साथ में सुबह सलाद और ताजे फल और जूस भी बच्चों की डाइट में शामिल रहता है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस खास चाय का पानी करेगा कमाल, गंजी होती खोपड़ी पर तेजी से उगेंगे बाल

ऐसी और स्टोरीज देखें