Dec 22, 2023

ऐसे कपड़े पहनकर स्कूल जाती हैं आराध्या बच्चन, कैंटीन से खाती हैं ये चीजें

अवनि बागरोला

धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में ऐश्वर्या की लाडली बड़ी ही शान से पढ़ती हैं। 12 साल की आराध्या का सुपर लग्जरी स्कूल किसी होटल से कम नहीं है।

Credit: Instagram/Facebook

Merry Christmas 2023 Wishes

DAIS की तरह यहां की यूनिफॉर्म भी खास है, आराध्या रोज स्कूल चेक्स की शर्ट तो क्लासिक नेवी ब्लू रंग की स्कर्ट पहन स्कूल जाती हैं।

Credit: Instagram/Facebook

Christmas Shayari

धीरुभाई अंबानी स्कूल की पासआउट सचिन तेंदुलकर की बेटी, सारा भी स्कूल की यूनिफॉर्म काफी प्यारी लग रही हैं।

Credit: Instagram/Facebook

Christmas Wishes

रिपोर्ट्स के मुताबिक धीरुभाई अंबानी स्कूल की यूनिफॉर्म खुद डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है। स्कूल के बच्चों के लिए बेहतरीन कलर के कॉम्बिनेशन के साथ, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Credit: Instagram/Facebook

Weekly Rashifal

आराध्या जब छोटी क्लास में थी, तब भी उनकी स्कूल यूनिफॉर्म काफी प्यारी थी। नेवी ब्लू स्कर्ट के साथ ब्लू और येलो रंग की टी शर्ट काफी जच रही है।

Credit: Instagram/Facebook

आज का राशिफल

खास है स्कूल

आम स्कूल से अलग आराध्या-सारा का स्कूल काफी खास है। Dais के 8वीं से 10 वीं क्लास की फीस 5.9 लाख रुपये तो 11वीं और 12वीं क्लास की फीस 9.65 लाख रुपये है।

Credit: Instagram/Facebook

कैंटीन मैन्यू

यूनिफॉर्म और पढ़ाई के साथ स्कूल के कैंटीन का मैन्यू भी शानदार है। जिसमें बच्चों को शुद्ध शाकाहारी लंच और हेल्दी स्नैक्स मिलते हैं। सब्जी-रोटी, चावल के साथ इडली डोसा, पाव भाजी बच्चे यहां खूब चाव से खाते हैं।

Credit: Instagram/Facebook

संतुलित डाइट

स्कूल में बच्चों को काफी हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट देते हैं। हालांकि इवेंट्स के लिए खास शेफ स्नैक्स भी तैयार करते हैं।

Credit: Instagram/Facebook

सेलिब्रिटी शेफ

रिपोर्ट्स के मुताबिक धीरुभाई अंबानी स्कूल का मैन्यू शेफ संजीव कपूर ने सेट किया है। स्कूल में हाल ही में खास 'सलाद काउंटर' जैसा भी खोला गया है।

Credit: Instagram/Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आपसे से भी बनती है कड़क-सूखी रोटी, तो कर लीजिए ये 1 काम, सॉफ्ट और फूली हुई बनेंगी रोटियां​

ऐसी और स्टोरीज देखें