​ड्रायर-तौलिए से नहीं इस चीज से बाल सुखाती थीं रानी-महारानी.. गजब हैं फायदे​

Aug 1, 2024

Avni Bagrola

रानियों के काले घने बाल

पुराने जमाने की रानी-महारानियों तो बॉलीवुड हसीनाओं के काले घने बालों का हर कोई दीवाना था।

Credit: Instagram

बालों की केयर

उस जमाने में महिलाएं अपने बालों की खास केयर करती थीं, कम केमिकल वाले प्रोडट्स वाले जमाने में महिलाएं घरेलू उपायों का इस्तेमाल करती थी।

Credit: Instagram

ये था रामबाण तरीका

रानी-महारानियां उस वक्त में खास नेचुरल धूप से बाल सुखाया करती थीं। जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद होती है।

Credit: Instagram

ड्रायर से लाख गुना बेहतर

गीले बालों को नेचुरल तरीके से सुखाना बहुत जरूरी है, ड्रायर या किसी और हीटिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल बाल खराब करता है।

Credit: Instagram

धूप के फायदे

बालों को धूप से सुखाना बहुत अच्छा माना जाता है। इससे बाल नेचुरल बिना हीट के सुख जाते हैं।

Credit: Instagram

अच्छी होती है क्वालिटी

धूप से बाल सुखाने पर बालों की क्वालिटी और रंग अच्छा होता है।

Credit: Instagram

कम होता है हेयरफॉल

धूप से बाल सुखाना हेयरफॉल रोकने में भी काम का होता है।

Credit: Instagram

डिटॉक्स होता है स्कैल्प

स्कैल्प में किसी की खुजली, रफनेस भी धूप से दूर होती है। ये बालों को डिटॉक्स कर देती है।

Credit: Instagram

खुशबू आती है

नेचुरल खुशबू और स्ट्रेंथ के लिए भी बालों में धूप लगाना बेस्ट है। जिसे आप घर पर आसानी से ट्राई कर सकते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: R अक्षर से क्यूट बेबी ब्वॉय के लिए ये हैं बेस्ट नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें