Jan 13, 2023
By: मेधा चावलामिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में दिविता राय भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उन्होंने नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में सोने की चिड़िया वाला कॉस्ट्यूम पहना है।
Credit: Instagram
दिविता ने पिछले साल लीवा मिस दीवा यूनिवर्स 2022 जीता था। वह मैंग्लोर की रहने वाली हैं।
Credit: Instagram
दिविता का ये सोने की चिड़िया वाला कॉस्ट्यूम अभिषेक शर्मा ने डिजाइन किया है। आगे जानें इस कॉस्ट्यूम की खास बातें।
Credit: Instagram
इस राउंड के लिए दिविता ने मध्य प्रदेश के चंदेरी का हाथ से बुना टिशू फैब्रिक पहना है।
Credit: Instagram
अभिषेक शर्मा ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि सुनहरी चिड़िया का ये रूप हमारी समृद्ध संस्कृति का प्रतीक है और उस वैभव का जो कभी भारत की शान थी।
Credit: Instagram
इस कास्ट्यूम के साथ दिविता ने जो जूलरी पहनी है वो भी हाथ से तैयार की गई है।
Credit: Instagram
इस कॉस्ट्यूम के साथ जो पंख दिख रहे हैं वो मुश्किल दिनों में भारत के विश्व को अपना सपोर्ट देने और सभी की केयर करने का प्रतीक हैं।
Credit: Instagram
इससे पहले मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में दिविता ने फाल्गुनी शेन पीकॉक का ये गाउन पहना था। बता दें कि 25 साल की दिविता एक आर्किटेक्ट हैं और सोशल मीडिया पर अपनी अच्छी रीच रखती हैं।
Credit: Instagram
दिविता ने बेशक कॉन्स्टेस्ट में एक खूबसूरत कॉस्ट्यूम पहना है जिसके लिए वो हमारी बधाई की हकदार हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स