Facial करते समय ना करें ये गलती, बर्बाद हो जाएगा चेहरा
Aditya Singh
त्वचा की रंगत बढ़ाने का शानदार तरीका
फेशियल त्वचा की रंगत को बढ़ाने का शानदार तरीका है। यह ना केवल आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाता है बल्कि इससे चेहरे की झुर्रियां भी गायब हो जाती हैं।
Credit: Istock
घर पर करें फेशियल
हालांकि अब लोग ब्यूटी पार्लर जाने के बजाए घर पर ही फेशियल क्रीम लाकर अपना फेशियल कर लेते हैं।
Credit: Istock
फेशियल करते समय ना करें ये गलती
लेकिन ध्यान रहे घर पर फेशियल करते समय आपकी कुछ गलती आपको पूरी जिंदगी पछताने के लिए मजबूर कर सकती है। इससे आपके चेहरे की चमक बढ़ने के बजाए झुर्रिया पड़ सकती हैं।
Credit: Istock
चेहरा हो जाएगा खराब
जी हां इतना ही नहीं आपको चेहरा डैमेज भी हो सकता है। ऐसे में यहां हम आपको कुछ असरदार टिप्स बताएंगे, जिससे आप अपने चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रख सकते हैं।
Credit: Istock
चेहरे को करें वॉश
सबसे पहले फेशियल करने से पहले अपने चेहरे को साफ पानी से अच्छी तरह साफ कर लें।
Credit: Istock
एक ही फेशियल पैक
ध्यान रहे आप जिस फेशियल पैक को चुनते हैं उसका ही इस्तेमाल करें। बार बार प्रोडक्ट बदलने से भी आपके चेहरे पर दाने व मुहासे होने की संभावना होती है।
Credit: Istock
मसाज करें
इसके बाद स्किन पर इसे लगाने के बाद अच्छे से मसाज करें।
Credit: Istock
गर्म पानी का ना करें इस्तेमाल
ध्यान रहे इस दौरान गर्म पानी का इस्तेमाल भूलकर भी ना करें। तथा फेशियल करने से पहले क्लींजर का इस्तेमाल करें।
Credit: Istock
मसाजन करना जरूरी
क्रीम लगाने के बाद मसाज करना जरूरी होती है। आप जितना मसाज करेंगे आपके चेहरे की चमक उतनी ज्यादा बढ़ेगी।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: नवरात्रि से लेकर मेहंदी सेरेमनी तक के लिए बेस्ट हैं ये ग्रीन Ethnic Looks, जरूर करें ट्राई