Feb 25, 2023

BY: Aditya Singh

SORRY का सही अर्थ क्या जानते हैं आप, माफी मांगने ही नहीं है मतलब

सबसे ज्यादा बोला जाने वाला शब्द

Sorry सबसे ज्यादा बोलने वाले शब्दों में से एक हैं। हम सभी लोग बात बात पर sorry बोलते हैं।

Credit: istock

Sorry का असली मतलब

सॉरी का इस्तेमाल माफी मांगने के लिए किया जाता है। कोई भी गलती होने पर हम तुरंत सॉरी बोल देते हैं। लेकिन यह इसका असली मतलब नहीं है।

Credit: istock

कहां से आया sorry शब्द

सॉरी शब्द की उत्पत्ति old English के सैरिग शब्द से जुड़ी हुई है।जिसका मतलब है दुखी होना या दुख महसूस करना।

Credit: istock

Meaning of Sorry

Sorry का मतलब मुझे माफ कर दें नहीं बल्कि यह होता है कि 'मुझे दुखी महसूस हो रहा है या मुझे बहुत बुरा लग रहा है' sorry बोलने का असली मतलब है कि 'मुझे अपने किए हुए पर खेद है'।

Credit: istock

साधारण हो गया है sorry बोलना

आजकल बात बात पर sorry बोलना बहुत साधारण हो गया है ।लेकिन एक छोटे से sorry का मतलब बहुत गहरा होता है ।

Credit: istock

एक व्यक्ति इतनी बार बोलता है sorry

एक आम नागरिक दिन में कम से कम 8 बार sorry बोलता है। 8 में से एक व्यक्ति दिन में कम से कम 20 बार sorry का इस्तेमाल करता है।

Credit: istock

ब्रिटिश सभ्यता से आया sorry

Sorry शब्द का ज्यादा इस्तेमाल ब्रिटिश सभ्यता में होता है वहीं से ही sorry शब्द का इस्तेमाल लोगों में बढ़ा है।

Credit: istock

इसका सही अर्थ समझकर ही करें उपयोग

Sorry शब्द का अर्थ बहुत गहरा होता है अगर आप किसी को सॉरी बोल रहे हैं तो इसका मतलब अच्छे से समझ लें। सॉरी बोलने का मतलब है आप इस बात से दुखी हैं और यह बात दोबारा नहीं की जाएगी।

Credit: istock

अन्य भाषा में sorry

Sorry को अन्य भाषा में lo siento, es Tut mir leid , Mi dispiace, pardon ,Regret ,sori , माफ करना कहा जाता है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: HOLI पर बनाएं खास देसी घी की गुजिया, ये रही आसान रेसिपी

ऐसी और स्टोरीज देखें