Dec 23, 2024

गर्म पानी से नहाते ही बाथरूम मिरर हो जाता है धुंधला? इन ट्रिक से बनाएं फॉग-फ्री Mirror

Ritu raj

गर्म पानी का इस्तेमाल

सर्दियों में नहाने के लिए ज्यादातर लोग गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: iStock

दूर होती है थकान

गर्म पानी से नहाने में शरीर की थकान दूर होती है और साथ ही ठंड लगने का भी खतरा कम रहता है।

Credit: iStock

बाथरूम मिरर हो जाता है धुंधला

लेकिन क्या कभी आपने ये नोटिस किया है कि गर्म पानी से नहाने के बाद बाथरूम मिरर धुंधला हो जाता है।

Credit: iStock

कुछ भी नहीं आता नज़र

इसकी वजह से मिरर में कुछ भी दिखना बंद हो जाता है। बार-बार साफ करने के बाद भी कुछ भी नज़र नहीं आता।

Credit: iStock

इन ट्रिक्स से करें क्लीन

ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से बाथरूम मिरर को साफ कर सकते हैं।

Credit: iStock

आलू का करें इस्तेमाल

इसके लिए आलू को दो टुकड़े में काटें और उसे बाथरूम मिरर पर अच्छी तरह रगड़ें। इसके बाद एक सूखे कपड़े से इसे पोछ दें या पानी से धो दें। इससे मिरर बिल्कुल साफ हो जाएगा।

Credit: iStock

शेविंग क्रीम

थोड़ी सी शेविंग क्रीम लें और इसे मिरर पर लगाएं। फिर साफ कपड़े से इसकी सफाई करें। इससे मिरर पर लगा धुंध साफ हो जाएगा।

Credit: iStock

सिरका और पानी

सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर मिरर पर स्प्रे करें। फिर साफ कपड़े से इसे साफ करें।

Credit: iStock

ग्लिसरीन

ग्लिसरीन की कुछ बूंदें मिरर पर लगाएं। फिर कपड़े से हल्के हाथों पोंछ दें। इससे फॉग साफ हो जाएंगे।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सर्दियों में बाल धोने का क्या है सही तरीका, यहां जानें

ऐसी और स्टोरीज देखें