गर्म पानी से नहाते ही बाथरूम मिरर हो जाता है धुंधला? इन ट्रिक से बनाएं फॉग-फ्री Mirror
Ritu raj
गर्म पानी का इस्तेमाल
सर्दियों में नहाने के लिए ज्यादातर लोग गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं।
Credit: iStock
दूर होती है थकान
गर्म पानी से नहाने में शरीर की थकान दूर होती है और साथ ही ठंड लगने का भी खतरा कम रहता है।
Credit: iStock
बाथरूम मिरर हो जाता है धुंधला
लेकिन क्या कभी आपने ये नोटिस किया है कि गर्म पानी से नहाने के बाद बाथरूम मिरर धुंधला हो जाता है।
Credit: iStock
कुछ भी नहीं आता नज़र
इसकी वजह से मिरर में कुछ भी दिखना बंद हो जाता है। बार-बार साफ करने के बाद भी कुछ भी नज़र नहीं आता।
Credit: iStock
इन ट्रिक्स से करें क्लीन
ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से बाथरूम मिरर को साफ कर सकते हैं।
Credit: iStock
आलू का करें इस्तेमाल
इसके लिए आलू को दो टुकड़े में काटें और उसे बाथरूम मिरर पर अच्छी तरह रगड़ें। इसके बाद एक सूखे कपड़े से इसे पोछ दें या पानी से धो दें। इससे मिरर बिल्कुल साफ हो जाएगा।
Credit: iStock
शेविंग क्रीम
थोड़ी सी शेविंग क्रीम लें और इसे मिरर पर लगाएं। फिर साफ कपड़े से इसकी सफाई करें। इससे मिरर पर लगा धुंध साफ हो जाएगा।
Credit: iStock
सिरका और पानी
सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर मिरर पर स्प्रे करें। फिर साफ कपड़े से इसे साफ करें।
Credit: iStock
ग्लिसरीन
ग्लिसरीन की कुछ बूंदें मिरर पर लगाएं। फिर कपड़े से हल्के हाथों पोंछ दें। इससे फॉग साफ हो जाएंगे।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: सर्दियों में बाल धोने का क्या है सही तरीका, यहां जानें