Jul 31, 2024
Dosti Shayari: दोस्ती जब किसी से की जाए, दुश्मनों की भी राय ली जाए..
Suneet Singhदोस्ती क्या है फ़क़त दोस्त समझ सकता है, जिस ने मतलब से किया याद नहीं समझेगा।
- अज्ञात
दोस्त दिल रखने को करते हैं बहाने क्या क्या, रोज़ झूठी ख़बर-ए-वस्ल सुना जाते हैं।
- लाला माधव राम जौहर
दोस्त ही जान को भी आते रहे, दोस्तों ही से ज़िंदगी भी मिली।
- रशीद कौसर फ़ारूक़
बहम रह सकें किस तरह आग पानी, निभे दोस्ती क्या तुम्हारी हमारी।
- शाद लखनवी
तेरे पास आया हूं कहने एक बात, मुझ को तेरी दोस्ती दरकार है।
- फ़िराक़ गोरखपुरी
प्यार दिल का सौदा है अक़्ल दिल की बीमारी, दोस्ती के पर्दे में दोस्ती से मत खेलो।
- रईस अख़तर
मुझे दोस्त कहने वाले ज़रा दोस्ती निभा दे, ये मुतालबा है हक़ का कोई इल्तिजा नहीं है।
- शकील बदायुनी
दोस्ती ख़्वाब है और ख़्वाब की ता'बीर भी है, रिश्ता-ए-इश्क़ भी है याद की ज़ंजीर भी है।
- अज्ञात
दोस्ती जब किसी से की जाए, दुश्मनों की भी राय ली जाए।
- राहत इंदौरी
Thanks For Reading!
Next: V अक्षर से क्यूट बेबी ब्वॉय के लिए ये हैं बेस्ट नाम
Find out More