Jan 10, 2024
अवनि बागरोलासाटन फैब्रिक वाला अग्रता का गोटा पत्ती वर्क का सूट बहुत ही प्यारा लुक दे रहा है।
Credit: Instagram
रफल स्टाइलिश पैटर्न की रेडी टू वियर पीली साड़ी बहुत ही बवाल लग रही है। इस साड़ी ड्रेस के साथ कंट्रास्ट ज्वेलरी भी गजब लगेगी।
Credit: Instagram
सिंपल फ्लोरल साड़ी के साथ अग्रता ने मिरर वर्क का बहुत सैसी ब्लाउज पहना है। बेल्ट के साथ साड़ी लुक में चार चांद लग गए हैं।
Credit: Instagram
हरे रंग का ये एलिगेंट वर्क का सूट और प्लाजो का कॉम्बिनेशन बहुत ही जबरदस्त लग रहा है।
Credit: Instagram
नीले रंग का रॉयल लुक साटन लहंगा कमाल लग रहा है। गर्ल्स इस लहंगे के साथ वेलवेट या सीक्वेंस का हॉल्टर नेक ब्लाउज पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
फ्लोरल लुक वाले मस्टर्ड येलो लहंगे को अग्रता ने डीप वी नेक की फुल स्लीव्स चोली संग स्टाइल किया है।
Credit: Instagram
बैंगनी रंग की शॉट फ्रॉक पैटर्न की कुर्ती और शरारा दुपट्टा का सेट बेशक बहुत प्यारा लग रहा है।
Credit: Instagram
रफल वर्क वाली पीले रंग की साड़ी को अग्रता ने ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया है।
Credit: Instagram
पिस्ता ग्रीन शेड की ये नेट और लेस वर्क की कुर्ती भी बहुत सज रही है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स