ठंड के लड्डू कैसे बनते है? बिना गुड़-चीनी के बनाएं ये Dry Fruits Laddu, खूब मिलेगी वाहवाही

Srishti

Nov 20, 2024

ये है सामग्री

ड्राई फ्रूट के लड्डू बनाने के लिए आपको खजूर, किशमिश, काजू, बादाम चाहिए।

Credit: canva

New Bag Designs

बीज और खसखस

इसके अलावा आपको इलायची पाउडर, कद्दू और खरबूजे के बीज, खसखस और देसी घी भी चाहिए।

Credit: canva

पहला स्टेप

सबसे पहले आपको कद्दू के बीज और खरबूजे के बीज को बिना तेल और घी के भून लना है।

Credit: canva

ड्राई फ्रूट्स भूनें

अब इसके बाद अखरोट, काजू और बादाम को भी काटकर अच्छी तरह भून लें।

Credit: canva

फ्राई करें खसखस

अब कड़ाही में खसखस डालें और 4 मिनट के लिए भून लें। और अलग बर्तन में निकाल लें।

Credit: canva

ठंडा होने दें

आपको एक बाउल में सारे ड्राई फ्रूट्स को ठंडा होने के लिए डाल देना है।

Credit: canva

पीस लें

अब खजूर से बीज निकालकर इसे किशमिश के साथ मिलाकर सूखा ही मिक्सी में पीस लें।

Credit: canva

खजूर और किशमिश

अब एक कड़ाही में घी डालकर इसमें खजूर और किशमिश का पेस्ट भून लें।

Credit: canva

लड्डू तैयार है

अब खजूर और किशमिश के इस पेस्ट पर खसखस और सारे फ्राईड ड्राई फ्रूट्स को डालकर लड्डू को शेप दें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फैशन में बी-टाउन हसीनाओं को भी मात देती हैं सचिन की लाडली, यहां देखें उनके क्लासी लुक्स

ऐसी और स्टोरीज देखें