Oct 10, 2024
रावण में चाहे लाख बुराइयां हों मगर इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि वह प्रकाण्ड विद्वान भी था।
Credit: facebook
रावण भगवान शिव का महान उपासक था। उसने कठिन तप से त्रिदेव का आशीर्वाद और तमाम तरह की शक्तियां हासिल की थीं।
Credit: facebook
रावण की बुराइयों के साथ ही उसमें बहुत सी ऐसी बातें भी थीं जिसे सीखा जा सकता था। आइए डालते हैं नजर उन बातों पर जो हमें रावण से जरूर सीखनी चाहिए:
Credit: facebook
रावण से हम सबको ये सीख जरूर लेनी चाहिए कि हमें कभी भी अपने शत्रु को कभी छोटा नहीं समझना चाहिए।
Credit: facebook
रावण से हमें यह भी सीख मिलती है कि शुभ कार्य में कभी भी देरी नहीं करनी चाहिए। यह बात स्वयं रावण ने मरते समय लक्ष्मण को कहा था।
Credit: facebook
रावण के जीवन से हमें सबसे बड़ा सबक ये लेना चाहिए कि हमें अहंकार नहीं करना चाहिए। उसका अहंकार ही उसकी मृत्यु का कारण बना था।
Credit: facebook
रावण का जीवन हमें बताता है कि कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले परिवार और शुभचिंतकों की सलाह पर विचार जरूर करना चाहिए।
Credit: facebook
रावण के जीवन से हमें यह भी सीख मिलती है कि परायी स्त्री पर नजर नहीं डालनी चाहिए। उसने सीता का हरण किया जो कि उसके विनाश का कारण बना।
Credit: facebook
रावण जो भी करता था उसे पूरी लगन और निष्ठा के साथ करता था और जब तक वह संपन्न न हो जाए वह उसके लिए लगातार प्रयास करता रहता था।
Credit: facebook
Thanks For Reading!