Ramadan पर कुर्ती-लहंगे के साथ बढ़िया लगेंगी ये हेयरस्टाइल्स, गर्ल्स जरूर करें ट्राई

अवनि बागरोला

Mar 23, 2023

साइड पार्टीशन पिन अप हेयरस्टाइल

रमदान पर आप किसी भी सूट या लहंगे के साथ ये सिंपल और एलिगेंट लुक वाली हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। साइड पार्टीशन में आप कुछ बाल लेकर श्रद्धा कपूर जैसे पिन अप कर सकती हैं।

Credit: Instagram

मिडिल पार्टीशन ओपन हेयर्स

बीच की मांग करके बाल खुले रखने वाली ये हेयरस्टाइल हर आउटफिट के साथ बहुत ही क्लासी लुक देती है। आप मिडिल पार्टीशन करके बाल स्ट्रेट या कर्ल भी कर सकती हैं।

Credit: Instagram

लूज पोनी टेल हेयरस्टाइल

रमदान पर गर्ल्स जन्नत जुबैर जैसी लूज पोनीटेल हेयरस्टाइल बना सकती हैं। आप इस हेयरस्टाइल को साइड पार्टीशन के साथ भी बना सकती हैं। ये हेयरस्टाइल किसी भी एथनिक ड्रेस के साथ बनाई जा सकती हैं।

Credit: Instagram

ब्रेड्स वाली हेयरस्टाइल

रमजान पर गर्ल्स सारा अली खान जैसी प्यारी सी हेयरस्टाइल बना सकती हैं। मिडिल पार्टीशन करके आप साइड में छोटी छोटी ब्रेड्स वाली ये हेयरस्टाइल बड़ी आसानी से बना सकती हैं।

Credit: Instagram

मेसी बन हेयरस्टाइल

गर्ल्स और लेडीज शरारा ड्रेस के साथ गौहर खान जैसा क्लासिक मेसी बन बना सकती हैं।

Credit: Instagram

रिबन पोनीटेल हेयरस्टाइल

स्टाइलिश लुक के लिए गर्ल्स पर हिना खान जैसी रिबन वाली पोनी टेल खूब खिलेगी। रमदान पर आप अपनी ड्रेस से मैच करती रिबन को ऐसे स्टाइल करेंगी तो बहुत अच्छा लुक आएगा।

Credit: Instagram

स्लीक बन हेयरस्टाइल

उर्फी जावेद जैसा ये स्लीक बन भी सूट के साथ अच्छा लगेगा। आप इस तरह का बन मिडिल या साइड पार्टीशन दोनों के साथ ही ट्राई कर सकती हैं।

Credit: Instagram

रेट्रो हेयरस्टाइल

रेट्रो और क्लासी लुक के लिए सबा आज़ाद जैसा बन भी बहुत प्यारा लुक देगा। आप एथनिक आउटफिट के साथ ये हेयरस्टाइल रमदान पर जरूर ट्राई कर सकती हैं।

Credit: Instagram

पफ हेयरस्टाइल

दिपिका कक्कड़ जैसी ये सिंपल पफ वाली हेयरस्टाइल सूट या आपकी ट्रेडिशनल रमदान आउटफिट के साथ बहुत जचेगी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कियारा-जान्हवी समेत इन सेलेब्स के हैं नेचुरली लंबे-शाइनी बाल, गर्ल्स देखें हेयरकेयर रूटीन

ऐसी और स्टोरीज देखें