बस 4 स्टेप में गणपति बप्पा के लिए बनाएं मोदक, भोग का स्वाद कभी भूल नहीं पाएंगे आपके भगवान

Srishti

Sep 6, 2024

​बप्पा की फेवरेट मिठाई​

मोदक बप्पा की फेवरेट मिठाई है। अब जब बप्पा आ गए हैं, तो आपको भी फटाफट अपने हाथों से उनके लिए मोदक बना लेना चाहिए।

Credit: canva

गणेश चतुर्थी विशेज

मोदक रेसिपी

आज हम आपको सबसे आसान लेकिन स्वादिष्ट मोदक की रेसिपी बता रहे हैं।

Credit: canva

गणेश चतुर्थी रंगोली डिजाइन

​नारियल और गुड़​

मोदक बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन को गर्म करके उसमें कद्दूकस किया नारियल और गुड़ डालें।

Credit: canva

​जायफल और केसर​

जब नारियल और गुड़ पक जाए तो इसमें जायफल और केसर डालें और इसे 5 मिनट अच्छे से पकाएं।

Credit: canva

पानी उबालें

अब दूसरी ओर एक बर्तन में पानी और घी डालकर उबालें और फिर इसमें नमक और आटा मिलाएं।

Credit: canva

छोटी कटोरी

जब पानी, घी, नमक और आटा पककर आधा हो जाए तो अलग से एक छोटी कटोरी पर घी लगाकर भी रख दें।

Credit: canva

​फूल का आकार​

अब आपको तैयार हुए आटे की छोटी लोई बनानी है और इसे फूल का आकार देकर इसमें भरावण मिश्रण भरना है और अच्छे से बंद करना है।

Credit: canva

​भाप में पकाएं ​

अंत में इसे मलमल के कपड़े पर रखकर 10-15 मिनट के लिए भाप में पकाना है। बप्पा को भोग लगाने का मोदक तैयार है।

Credit: canva

​ड्राई फ्रूट्स वाले मोदक​

आप चाहें तो इस मोदक में और भी ड्राई फ्रूट्स डालकर भोग लगा सकते हैं। ड्राई फ्रूट्स वाले मोदक तो और भी टेस्टी लगते हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया की सबसे महंगी साड़ियों में से एक है महाराष्ट्र की ये साड़ी, पहनती हैं खानदानी औरतें

ऐसी और स्टोरीज देखें