Oct 22, 2024

अब मिनटों में चमकाएं वॉश बेसिन, साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Ritu raj

वॉश बेसिन का इस्तेमाल

घर में रोजाना वॉश बेसिन का इस्तेमाल होता है। लगातार यूज होने की वजह से ये काफी गंदे हो जाते हैं।

Credit: X/istock

दाग-धब्बे

इसकी सतह पर कई तरह के दाग लग जाते हैं।

Credit: X/istock

जंग और हार्ड वाटर

वॉश बेसिन पर जंग और हार्ड वाटर के दाग लग जाते हैं।

Credit: X/istock

जिद्दी दाग छुड़ाना मुश्किल

समय के साथ ये दाग जिद्दी हो जाते हैं, इन्हें छुड़ाना काफी मुश्किल होता है।

Credit: X/istock

घरेलू नुस्खे

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप वॉश बेसिन को बिल्कुल नए जैसा चमका सकते हैं।

Credit: X/istock

नींबू और नमक

इसके लिए नींबू को दो भाग में काट लें। फिर इसके ऊपर नमक छिड़कें। अब इससे वॉश बेसिन की सफाई करें।

Credit: X/istock

डिश डिटर्जेंट

इसके लिए डिश डिटर्जेंट और गुनगुने पानी का घोल बना लें। अब इसे पूरे बेसिन पर डाल दें। फिर कुछ देर बाद इसकी सफाई करें।

Credit: X/istock

बोरेक्स पाउडर

इसके लिए एक बाउल में आधा कप बोरेक्स पाउडर और गरम पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। फिर इससे वॉश बेसिन की सफाई करें।

Credit: X/istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: धनतेरस पर करें गर्लफ्रेंड को प्रपोज़! सोने की ये Ring Design देख झट से होगी बात पक्की

ऐसी और स्टोरीज देखें