Dec 8, 2024

सर्दी में मफलर खरीदने का है प्लान, इन 7 बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं होगा नुकसान

Suneet Singh

सर्दी और मफलर

सर्दी अपने पूरे शबाब पर पहुंच रही है। सर्दी से बचने के लिए हम अकसर मफलर का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: facebook

अगर आप भी मफलर खरीदने जा रहे हैं तो आपको इन सात बातों का ध्यान रखना होगा।

Credit: facebook

फैब्रिक चेक करें

सबसे पहले तो आप मफलर का फैब्रिक चेक कीजिए। ऊन के मफलर गर्म होते हैं और सर्दियों में सबसे अच्छे माने जाते हैं।

Credit: facebook

अगर आप हल्का और मुलायम मफलर चाहते हैं, तो कश्मीरी मफलर खरीदें।

Credit: facebook

ऊन और पॉलिस्टर मिक्स फैब्रिक

अगर आप मजबूत और टिकाऊ मफलर लेना चाहते हैं तो आप ऊन और पॉलिस्टर का मिक्स फैब्रिक ले सकते हैं।

Credit: facebook

लंबाई देख लें

मफलर खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसकी लंबाई इतनी होनी चाहिए कि आप इसे अलग-अलग तरीकों से पहन सकें।

Credit: facebook

धागे ना निकले हों

मफलर खरीदते समय यह भी ध्यान रखें कि इसके किनारे से धागे ना निकला हो। धागे निकले होंगे तो धागे खिंचकर मफलर का लुक बिगाड़ सकते हैं।

Credit: facebook

ब्रांडेड मफलर ही खरीदें

अगर आपका बजट ठीक है तो ब्रांडेड मफलर ही खरीदें। अच्छी ब्रांड का मफलर ज्यादा दिन तक चलता है।

Credit: facebook

रंगों का चुनाव

अगर आप डेली यूज के लिए मफलर खरीद रहे हैं तो तो न्यूट्रल रंग जैसे काला, ग्रे, या बेज चुनें।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: क्लच-पर्स हुए Out Of Fashion, अब साड़ी के साथ चलती हैं ऐसी POTLI BAGS, देखे शानदार कलेक्शन

Find out More