Dec 8, 2024

खीर या स्वीट डिश हो गई है ज्यादा मीठी तो ना हों निराश, चुटकी में कम होगी मिठास

Suneet Singh

स्वीट डिश हर किसी को पसंद होते हैं। लोग तरह तरह के स्वीट डिश बनाते हैं।

Credit: facebook

कई बार ऐसा होता है कि स्वीट डिश में चीनी ज्यादा हो जाने से उसका मजा बिगड़ जाता है।

Credit: facebook

मिठास कैसे करें कम

आज हम आपको बताएंगे कि खीर जैसी कोई स्वीट डिश मीठी हो गई है तो उसकी मिठास कैसे कम कर सकते हैं।

Credit: facebook

खोया मिलाएं

अगर खीर ज्यादा मीठी हो गई है तो आप उसमें खोया मिला सकते हैं। यह मिठास को कम करने के साथ स्वाद भी बढ़ाएगा।

Credit: facebook

मिठास कम करने के लिए आप नारियल को कदूकस करके या फिर पीसकर भी मिला सकते हैं।

Credit: facebook

काजू को पीसकर उसका पाउडर बना लें और फिर स्वीट डिश में मिला देने से भी मिठास कम हो जाती है।

Credit: facebook

खसखस का पाउडर भी खीर या फिर किसी दूसरी स्वीट डिश की मिठास कम कर सकता है।

Credit: facebook

मिलाएं बेसन

अगर आपने किसी चीज की बर्फी बनाई है औऱ वह ज्यादा मीठी हो गई है तो आप उशमें बेसन मिलाकर मिठास कम कर सकते हैं।

Credit: facebook

इन आसान तरीकों को अपनाकर आप अपने स्वीट डिश के मिठास को कम कर सकते हैं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: मिक्सी में लौकी का जूस कैसे बनाते हैं?

Find out More