संडे हो या मंडे- ऐसे खाएं अंडे, सर्दी को लगेंगे डंडे

Medha Chawla

Jan 8, 2025

सर्दियों में अंडे

अंडों में प्रोटीन, विटामिन और फैट्स होते हैं, जो इसे पोषण का भंडार बनाते हैं। हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिनके इस्तेमाल से आप इस मौसम में इसका पूरा पोषण पा सकते हैं।

Credit: canva

ब्रेकफास्ट में उबले अंडे

अपने सुबह की शुरुआत उबले अंडों के साथ करें। ये प्रोटीन से भरपूर होते हैं और आपको एनर्जी देते हैं।

Credit: canva

पोच्ड एग

नाश्ते में ब्रेड के साथ पोच्ड अंडे भी खाए जा सकते हैं। ये प्रोटीन का अच्छा डोज देंगे।

Credit: canva

अंडे का सूप

सर्दियों में अंडे का सूप आपको गर्माहट देने का एक शानदार तरीका हो सकता है। ये पचाने में बेहद आसान होता है और स्वाद के साथ पोषण भी देता है।

Credit: canva

सब्जियों वाला ऑमलेट

इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ पोषण भी चाहिए, तो गाजर, शिमला मिर्च, प्याज वगैरह मिलाकर ऑमलेट बना सकते हैं।

Credit: canva

अंडा करी

लंच या डिनर के लिए अंडा करी एक शानदार विकल्प हो सकता है। इसे चावल या रोटी के साथ मिलाकर संतुलित आहार बनाया जा सकता है।

Credit: canva

स्नैक्स में अंडे

हल्की भूख लगने पर फ्राइड एग खाया जा सकता है या किसी नूडल के ऊपर रखकर भी इसका पोषण लिया जा सकता है।

Credit: canva

सलाद में अंडे

लेटस, टमाटर, प्याज जैसी सब्जियों के साथ उबले अंडों को मिलाकर एक हेल्दी और पोषण से भरपूर सलाद बनाया जा सकता है। लंच या डिनर के लिए ये अच्छा ऑप्शन है।

Credit: canva

बेकिंग में करें इस्तेमाल

अंडे का इस्तेमाल केक, ब्रेड या पेस्ट्री बेक करते समय करें। इससे बेकिंग तो परफेक्‍ट होगी ही, साथ ही अंडों का पोषण भी मिलेगा।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मटन चिकन की भी बाप है नेपाल की ये सब्जी, स्वाद के लिए सड़ा कर खाते हैं लोग

ऐसी और स्टोरीज देखें