Aug 12, 2023

BY: Medha Chawla

​मालूम है एल्विश यादव का Real Name, इस वजह से बदला था अपना असली नाम​

एल्विश यादव एक फेमस यूट्यूबर हैं।

Credit: Instagram

International Youth Day

एल्विश का जन्म 14 सितंबर 1997 को राजस्थान के अलवर शहर के तिजरा में हुआ था।

Credit: Instagram

पढ़ें आज की ताजा खबर

सिद्धार्थ यादव है असली नाम

हाल ही में एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी-2 में अपना असली नाम रिवील करते हुए बताया था कि उनके माता पिता ने उनका नाम सिद्धार्थ यादव रखा था।

Credit: Instagram

बड़े भाई ने रखा था एल्विश नाम

एल्विश ने बताया कि उनके बड़े भाई ने उसका नाम बदलकर सिद्धार्थ यादव से एल्विश यादव कर दिया। अब वह एल्विश यादव के नाम से ही फेमस हैं और बहुत कम लोग उनके सिद्धार्थ नाम से वाकिफ हैं।

Credit: Instagram

​वाइल्ड कार्ड से हुई थी सलमान के शो में एंट्री

बिग बॉस ओटीटी-2 में एल्विश यादव की एंट्री वाइल्ड कार्ड से हुई थी।

Credit: Instagram

System वर्ड है सबसे ज्यादा फेवरेट

एल्विश यादव को System वर्ड कहना काफी ज्यादा पसंद है। एल्विश के सिस्टम शब्द का जलवा भी खूब चल रहा है।

Credit: Instagram

सोशल मीडिया पर है तगड़ी फैन फॉलोइंग

सोशल मीडिया पर एल्विश यादव की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम, फेसबुक से लेकर यूट्यूब पर मिलियंस में लोग उन्हें फॉलो करते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: साड़ी में किसी साम्राज्य की महारानी से कम नहीं लगती हैं रानी मुखर्जी, देखें रॉयल लुक्स

ऐसी और स्टोरीज देखें