May 3, 2023
फूल जितने सुंदर खुद होते हैं दूसरों को भी उतना ही सुंदर बनाने में कभी पीछे नहीं हटते।
Credit: iStock
फूलों से बने तेल का नियमित इस्तेमाल आपकी त्वचा को जवां रखता है। बॉलीवुड अदाकाराएं इन तेलों का नियमित इस्तेमाल करती हैं।
कैमोमाइल का तेल त्वचा की इलास्टिसिटी मेंटेन रखता है। इन फूलों को सुखाकर पाउडर बना लें और फेस पैक की तरह भी यूज कर सकते है।
गुड़हल का ऑयल त्वचा को ताजगी देता है और जवां रखता है। गुड़हल का तेल लगाएं या फिर इसके सूखे हुए फूलों का पीसकर पाउडर बन लें।
जैस्मिन ऑयल स्किन को हाइड्रेट रखता है। आप चाहें तो फूलों का पाउडर बनाकर उन्हें मास्क या स्क्रब की तरह यूज कर सकते हैं।
लैवेंडर के फूल स्किन ऑयल एंड पीएच लेवल को बैलेंस करते हैं। इस फूल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं।
गेंदे के तेल में कई एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इसके अलावा ये एक्ने के निशान भी हल्के करता है।
पैंसी के फूलों में सेलसिलिक एसिड होता है, जो एक एस्ट्रिंजेंट की तरह उपयोग किया जाता है। चेहरे का रूखापन दूर करता है।
फूलों का राजा कहलाने वाला गुलाब स्किन को पूरी तरह हाइड्रेट करता है और डीप क्लैन्जिंग भी करता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स