May 3, 2023

इन फूलों में छिपा है खूबसूरती का राज, एक्ट्रेस भी करती हैं इनके तेल का इस्तेमाल

टाइम्स नाउ नवभारत

खूबसूरती का राज

फूल जितने सुंदर खुद होते हैं दूसरों को भी उतना ही सुंदर बनाने में कभी पीछे नहीं हटते।

Credit: iStock

त्वचा रहेगी जवां

फूलों से बने तेल का नियमित इस्तेमाल आपकी त्वचा को जवां रखता है। बॉलीवुड अदाकाराएं इन तेलों का नियमित इस्तेमाल करती हैं।

Credit: iStock

कैमोमाइल

कैमोमाइल का तेल त्वचा की इलास्टिसिटी मेंटेन रखता है। इन फूलों को सुखाकर पाउडर बना लें और फेस पैक की तरह भी यूज कर सकते है।

Credit: iStock

गुड़हल

गुड़हल का ऑयल त्वचा को ताजगी देता है और जवां रखता है। गुड़हल का तेल लगाएं या फिर इसके सूखे हुए फूलों का पीसकर पाउडर बन लें।

Credit: iStock

जैस्मिन

जैस्मिन ऑयल स्किन को हाइड्रेट रखता है। आप चाहें तो फूलों का पाउडर बनाकर उन्हें मास्क या स्क्रब की तरह यूज कर सकते हैं।

Credit: iStock

लैवेंडर

लैवेंडर के फूल स्किन ऑयल एंड पीएच लेवल को बैलेंस करते हैं। इस फूल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं।

Credit: iStock

गेंदा

गेंदे के तेल में कई एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इसके अलावा ये एक्ने के निशान भी हल्के करता है।

Credit: iStock

पैंसी के फूल

पैंसी के फूलों में सेलसिलिक एसिड होता है, जो एक एस्ट्रिंजेंट की तरह उपयोग किया जाता है। चेहरे का रूखापन दूर करता है।

Credit: iStock

Rose

फूलों का राजा कहलाने वाला गुलाब स्किन को पूरी तरह हाइड्रेट करता है और डीप क्लैन्जिंग भी करता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक ही डिजाइनर की ड्रेस में आईं आलिया और ईशा अंबानी, फैन्स ने चुनी अपनी पसंदीदा

ऐसी और स्टोरीज देखें