Feb 3, 2023

इस खास चीज को छोड़ो, नहीं आएगी अधिक नींद

ललित राय

अधिक नींद, क्या है वजह

अधिक नींद आने के पीछे क्या वजह है। जानकारों का कहना है कि अगर आप सामान्य तौर 11 घंटे से अधिक सोते हैं तो हाइपरसोमनिया के शिकार हैं और यह एक न्यूरो डिस्ऑर्डर है।

Credit: iStock

कम नींद आना

ज्यादातर लोगों को आपने सुना होगा कि वो कहते हैं उन्हें कम नींद आती है। अगर 2 घंटे सोएं तो भी दिक्कत नहीं होती। लेकिन यह एक तरह की समस्या है जिसे इनसोमनिया कहते हैं।

Credit: iStock

दुनिया की करीब 10 फीसद आबादी में हायपरसोमनिया

एक आंकड़े के मुताबिक पुरी दुनिया में करीब 10 से 20 फीसद लोग अधिक नींद की वजह से परेशान हैं। ये लोग एक बार में 11 घंटे से अधिक सोते हैं।

Credit: iStock

ज्यादा नींद तनाव की बड़ी वजह

ज्यादा नींद की वजह से मूड स्विंग, एकाग्रता में कमी, रिश्तों में तल्खी दिखाई देती है। यदि आप रात भर सोने के बाद भी उंघते हैं तो इसका अर्थ है कि आप को किसी मेडिकल सेंटर जाना चाहिए।

Credit: iStock

हायपरसोमनिया के ये हैं लक्षण

एनआईएनडीएस के अनुसार, हाइपर्सोमनिया के अन्य लक्षणों में शामिल हो सकते हैं।चिंता, चिड़चिड़ापन,कम ऊर्जा का स्तर,बेचैनी,धीमा भाषण,भूख में कमी, दु: स्वप्न,याददाश्त की समस्या होती है।

Credit: iStock

प्राथमिक हाइपरसोमनिया

प्राथमिक हाइपरसोमनियानेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर एंड स्ट्रोक के अनुसार, प्राथमिक हाइपरसोमनिया विकारों में शामिल हैं।नार्कोलेप्सी टाइप 1नार्कोलेप्सी टाइप 2क्लेन-लेविन सिंड्रोमइडियोपैथिक हाइपरसोमनिया

Credit: iStock

हायपरसोमनिया से कैसे बचें

हर रात एक ही समय पर बिस्तर पर जाएं।शराब और कैफीन पीने से बचें।एक शांतिपूर्ण नींद का माहौल बनाएं।यदि संभव हो तो उन दवाओं से बचें जो उनींदापन का कारण बन सकती हैं।देर रात तक काम करने से बचें।

Credit: iStock

पॉलीसोम्नोग्राम के जरिए स्लीप टेस्ट

पॉलीसोम्नोग्राम, इस टेस्ट में आप रातभर स्लीप सेंटर में रहते हैं। एक पॉलीसोम्नोग्राम आपके सोते समय आपके मस्तिष्क की गतिविधि, आंखों की गति, पैर की गति, हृदय गति, श्वास कार्यों और ऑक्सीजन के स्तर पर नजर रखता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कैसा होगा कियारा आडवाणी का ससुराल, नेवी में अफसर रहे हैं ससुर