Dec 21, 2024

फहमी बदायूंनी के 10 शेर: पूछ लेते वो बस मिज़ाज मिरा, कितना आसान था इलाज मिरा

Suneet Singh

परेशाँ है वो झूटा इश्क़ कर के, वफ़ा करने की नौबत आ गई है

Credit: facebook

ख़ुशी से काँप रही थीं ये उँगलियाँ इतनी, डिलीट हो गया इक शख़्स सेव करने में

Credit: facebook

काश वो रास्ते में मिल जाए, मुझ को मुँह फेर कर गुज़रना है

Credit: facebook

मर गया हम को डाँटने वाला, अब शरारत में जी नहीं लगता

Credit: facebook

टहलते फिर रहे हैं सारे घर में, तिरी ख़ाली जगह को भर रहे हैं

Credit: facebook

कुछ न कुछ बोलते रहो हम से, चुप रहोगे तो लोग सुन लेंगे

Credit: facebook

जो कहा वो नहीं किया उस ने, वो किया जो नहीं कहा उस ने

Credit: facebook

उसे ले कर जो गाड़ी जा चुकी है, मैं शायद उस के नीचे आ रहा हूँ

Credit: facebook

मैं चुप रहता हूँ इतना बोल कर भी, तू चुप रह कर भी कितना बोलता है

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: सालभर में इतना मांस खा जाते हैं नेपाल के लोग, ताकत के लिए खाते हैं इस जानवर का मीट

Find out More