Oct 23, 2024

कुछ न कुछ बोलते रहो हम से, चुप रहोगे तो लोग सुन लेंगे.., फहमी बदायूंनी के चुनिंदा शेर

Suneet Singh

मैं ने उस की तरफ़ से ख़त लिक्खा, और अपने पते पे भेज दिया

Credit: facebook

परेशाँ है वो झूटा इश्क़ कर के, वफ़ा करने की नौबत आ गई है

Credit: facebook

ख़ुशी से काँप रही थीं ये उँगलियाँ इतनी, डिलीट हो गया इक शख़्स सेव करने में

Credit: facebook

काश वो रास्ते में मिल जाए, मुझ को मुँह फेर कर गुज़रना है

Credit: facebook

ख़ूँ पिला कर जो शेर पाला था, उस ने सर्कस में नौकरी कर ली

Credit: facebook

जब तलक क़ुव्वत-ए-तख़य्युल है, आप पहलू से उठ नहीं सकते

Credit: facebook

मर गया हम को डाँटने वाला, अब शरारत में जी नहीं लगता

Credit: facebook

टहलते फिर रहे हैं सारे घर में, तिरी ख़ाली जगह को भर रहे हैं

Credit: facebook

कटी है उम्र बस ये सोचने में, मिरे बारे में वो क्या सोचता है

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: बेटी शादी को मना करे तो भूल कर भी ना कहें ये 5 बातें, गांठ बांध लें जया किशोरी की नसीहत

Find out More