Jul 15, 2024

Mahadev Ki Shayari: 'मैं जब भी रोया मेरे महाकाल को खबर हो गई..', पढ़ें महादेव की शायरी

Suneet Singh

जब सुकून नहीं मिलता दिखावे की बस्ती में, तब खो जाता हूं में महाकाल की मस्ती में।

Credit: Social-Media

अंदाज हमारे कुछ निराले है, क्योंकि हम महाकाल वाले हैं।

Credit: Social-Media

जिंदगी जब महाकाल पर फिदा हो जाती है, सारी मुश्किलें जीवन से जुदा हो जाती है।

Credit: Social-Media

कैसे कह दूं मेरी हर दुआ बे असर हो गई, मैं जब भी रोया मेरे महाकाल को खबर हो गई।

Credit: Social-Media

कैसे भुला दूं उसको मैं ए मेरे महाकाल, तू उन्हें मरने नहीं देता जो तेरी शरण में आ जाएं।

Credit: Social-Media

थोड़ा हाथ पकड़ कर साथ दे दो ना बाबा, यहां आपके अलावा कोई नहीं है साथ देने वाला।

Credit: Social-Media

आप बस साथ रहना महादेव, रोती आंखों से भी मुस्कुरा लेंगे हम।

Credit: Social-Media

जिंदा रहे तो हर रोज तुम्हें याद करते रहेंगे, मर गए तो समझ लेना भोले बाबा ने याद कर लिया।

Credit: Social-Media

साथ रहकर भी सब पराए है बाबा, तुम दूर रहकर भी मुझमें समाए हो।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: ​'हर बदलाव की शुरुआत आपके साथ होती है..', सफलता की सत्ता दिलाएंगी जया किशोरी की ये बातें​

Find out More