Dec 28, 2024

दौलत नहीं शोहरत नहीं,न वाह चाहिए...गुलज़ार साहब की सदाबहार शायरियां हिंदी में

Ritu raj

समझदार

हम समझदार भी इतने हैं केउनका झूठ पकड़ लेते हैंऔर उनके दीवाने भी इतने के फिर भीयकीन कर लेते है

Credit: X

दौलत नहीं शोहरत नहीं

दौलत नहीं शोहरत नहीं,न वाह चाहिए “कैसे हो?” बस दो लफ़्जों की परवाह चाहिए

Credit: X

कभी जिंदगी एक पल

कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती हैकभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता

Credit: X

जब से तुम्हारे नाम

जब से तुम्हारे नाम की मिसरी होंठ से लगाई हैमीठा सा गम मीठी सी तन्हाई है।

Credit: X

मेरी कोई खता

मेरी कोई खता तो साबित करजो बुरा हूं तो बुरा साबित करतुम्हें चाहा है कितना तू क्या जानेचल मैं बेवफा ही सहीतू अपनी वफ़ा साबित कर।

Credit: X

पलक से पानी गिरा है

पलक से पानी गिरा है, तो उसको गिरने दो,कोई पुरानी तमन्ना, पिंघल रही होगी।

Credit: X

आदतन तुम ने कर दिए वादे

आदतन तुम ने कर दिए वादे,आदतन हमने ऐतबार किया।तेरी राहो में बारहा रुक कर,हम ने अपना ही इंतज़ार किया।।अब ना मांगेंगे जिंदगी या रब,ये गुनाह हमने एक बार किया।।।

Credit: X

मैंने मौत को देखा तो नहीं

मैंने मौत को देखा तो नहीं, पर शायद वो बहुत खूबसूरत होगी। कमबख्त जो भी उससे मिलता हैं,जीना ही छोड़ देता हैं।।

Credit: X

टूट जाना चाहता हूँ

टूट जाना चाहता हूँ, बिखर जाना चाहता हूँ, में फिर से निखर जाना चाहता हूँ। मानता हूँ मुश्किल हैं,लेकिन में गुलज़ार होना चाहता हूँ।।

Credit: X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ऐसे बनता है ठंड का ये लड्डू, शरीर को देता है मजबूती तो खांसी-जुकाम की होती है छुट्टी

ऐसी और स्टोरीज देखें